‘महाभारत’ के ‘शकुनि मामा’ हुए अस्पताल में भर्ती, फैंस कर रहे Gufi Paintal के लिए दुआ
6/2/2023 12:54:21 PM

मुंबई। टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘महाभारत’ में ‘शकुनि मामा’ का रोल प्ले करने वाले एक्टर गूफी पेंटल अस्पताल में भर्ती है। दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले फेमस एक्टर गूफी पेंटल की तबीयत खराब होने की खबरें सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि गूफी पेंटल की कंडीशन सीरियस होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गूफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे हैं और हाल ही में उनकी हालत और बिगड़ गई है। गूफी पेंटल की नाजुक हालत के बारे में टीवी एक्ट्रेस टीना घई ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है।
टीना ने गूफी की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "गूफी पेंटल जी तकलीफ में हैं। प्रार्थना कीजिए। ओम साई राम प्रेयर्स, प्रेयर्स फॉर हीलिंग, प्रेयर्स नीडेड।" टीना के इस पोस्ट से गूफी की हालत को लेकर फैंस काफी चिंता में आ गए हैं और एक्टर के ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।
खबरों की मानें तो गूफी की हालत 31 मई को ज्यादा गंभीर हो गई थी। इसी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, अभी तक टीना के अलावा एक्टर के परिवार के उनकी हालत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
गूफी पेंटल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 1980 के दशक के कई टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही गूफी ने बीआर चोपड़ा के हिट टीवी सीरियल 'महाभारत' में 'शकुनि मामा' का किरदार निभाया है। इस रोल ने उन्हें एक बड़ी पहचान दिलाई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

चुनाव आयोग का तीन दिवसीय राजस्थान दौरा आज से, चुनावी तैयारियों का लेगा जायजा

Inspirational Story: खुद को समझदार और बाकी सबको मूर्ख समझने वाले पढ़ें ये कहानी

सारण में ट्रेन से कटकर 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस