नूंह हिंसा ट्वीट पर मची हलचल तो गोविंदा ने दी सफाई, कहा-18 साल पहले छोड़ी दी राजनीति, अब वापस आने की जरुरत नहीं

8/4/2023 5:39:42 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. राजनीति में इस वक्त नूंह हिंसा का मामला खूब गर्माया हुआ है। इसी बीच इस हिंसा पर एक्टर गोविंदा का एक ट्वीट आया, जिसमें उन्होंने एक दुकान में हो रही तोड़फोड़ का वीडियो शेयर कर लिखा था कि 'हम कहां आ रहे हैं, शर्म आती है उन हिंदुओं पर जो ऐसी हरकत करते हैं। अमन और शांति बनाएं, हम डेमोक्रेसी हैं ऑटोक्रेसी नहीं।' इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। हालांकि, बाद में वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया और ट्विटर अकाउंट भी डिलीट कर दिया। इसके बावजूद भी ट्रोल हो रहे एक्टर ने अब उस ट्वीट पर अपनी सफाई दी है।

PunjabKesari

 

हाल ही में एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा, 'मैंने कई साल से ट्वीट नहीं किया। मुझे ये भी नहीं पता कि ट्विटर कैसे चलाते हैं। मेरा अकाउंट हैक हो गया था, जिसकी रिपोर्ट साइबर क्राइम को लिखवा दी है।' आगे गोविंदा ने कहा- 'मैंने 18 साल पहले ही राजनीति छोड़ दी थी। मुझे वापस इसमें आने के लिए ट्वीट करने की जरूरत नहीं है।'


उन्होंने कहा, 'किसी ने ऐसा किया, ताकि लोगों के मन में मेरे लिए गलतफहमी हो। मुझे हरियाणा में शो ना मिल पाए, काम न मिले। कई लोगों को खलता है जब किसी इंसान को हर जगह से प्रेम मिलता है। मैं चाहता हूं कि लोग मुझे पॉलिटिक्स और उनके एजेंडे से दूर रखें। ना मैं किसी की पॉलिटिक्स में गया, ना ही मुझे किसी का सपोर्ट मिला। मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिले इस सब चीजों की वजह से मैं बहुत सफर कर चुका हूं।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News