रंगभेद को लेकर छलका नताली इमानुएल का दर्द, बोली- ब्रिटेन में ब्‍लैक स्टार्स को नहीं मिलता काम, इसलिए छोड़ना पड़ा वतन

6/25/2021 1:03:44 PM

मुंबई. ब्रिटेन में लोगों के साथ रंगभेद किया जाता है। 'गेम ऑफ थ्रोन्‍स' और 'फास्‍ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी' फेम ब्रिटिश एक्ट्रेस नताली इमानुएल ने फिल्म इंडस्ट्री पर रंगभेद का आरोप लगाया है। नताली ने एक इंटरव्यू में रंगभेद को लेकर अपना दर्द बयान किया है।

PunjabKesari
नताली ने कहा- ब्रिटेन में काले स्टार्स को काम नहीं मिलता है, इसलिए वहां से स्टार्स अमेरिका आकर काम करना ज्‍यादा पसंद करते हैं। एक्ट्रेस यह सब बताते हुए भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

PunjabKesari
नताली ने आगे कहा- यदि हमें अपने देश में काम मिलता तो मैं कभी अपना वतन छोड़कर अमेरिका नहीं आतीं। ब्रिटिश फिल्‍म इंडस्‍ट्री ने हमें हमेशा खुश होकर गले नहीं लगाया है। मेरे जैसे कई ब्‍लैक मिक्‍सड लोग अमेरिका आ गए, क्योंकि ब्रिटेन में हमारे लिए अवसर नहीं थे। इसका असर यह भी हुआ कि बहुत से टैलेंटेड लोग समय के साथ कहीं खो गए।'

PunjabKesari
इसके अलावा नताली ने कहा- अमेरिका की फिल्‍म इंडस्‍ट्री बहुत ज्‍यादा बड़ी है, इसलिए यहां अलग-अलग बैकग्राउंड से आए लोगों के लिए बहुत मौके हैं। यही वह अहसास था, जिसे लेकर मैं अपने सपनों के साथ अमेरिका आईं। मुझे सच में इस बात पर गर्व है कि इस दुनिया ने मेरे फैसले का साथ दिया और मुझे स्‍वीकार किया। मैं कई बार खुद को पिंच करती रहती हूं कि यह सपना ही है या हकीकत।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News