उदयपुर में मिनी हाॅलीडे एजाॅय कर लौटे गौहर-जैद, एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाल दिए पोज
1/20/2021 12:22:59 PM

मुंबई: 'बिग बाॅस' की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस गौहर खान बीते दिनों ही पति जैद दरबार संग उदयपुर में मिनी हाॅलीडे एंजाॅय कर रही थीं। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर शेयर की थीं।
वहीं अब कपल अपने मिनी हाॅलीडे से लौट आया है। मंगलवार को कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान गौहर व्हाइट टाॅप, ब्लैक जींस और जैकैट में स्टाइलिश दिखीं।
वहीं जैद ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर में कूल दिखे। एयरपोर्ट पर दोनों ने हाथों में हाथ थाम कई पोज दिए। गौहर और जैद की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
गौहर ने 25 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से शादी रचाई। शादी की शाम को रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी जिसमें कई टीवी से लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे।
वर्कफ्रंट की बात करें को गौहर खान हाल ही में 'बिग बॉस' सीजन 14 में नजर आई थीं। हाल ही में गौहर की वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर समेत कई स्टार्स हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ