घर बेचकर भागे केआरके, मीका सिंह बोले- मेरे डर से एक घर बेच दिया बाकी के मत बेचना, मुझे तो बस तुम्हें सबक सीखाना था
6/4/2021 12:56:12 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सलमान खान और कमाल आर खान के विवाद के बीच मीका सिंह भी अपने बयानों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिनों मीका सिंह ने केआरके पर खूब तंज कसे थे। वहीं अब उन्होंने दावा किया है कि केआरके ने इनसब विवादों के चलते अपना घर बेच दिया। साथ ही कहा कि उसे डर कर भागने की कोई जरूरत नहीं है।
दरअसल, ट्विटर पर मीका सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे है कि ये केआरके का घर था। पहले यहां नेम प्लेट लगा था अब हटा दिया है, लगता है ये घर बेच कर भाग गया। केआरके मेरा बच्चा है, मेरे मन में उसके लिए कोई लिए शिकायत नहीं है।
मीका सिंह आगे कहते है कि केआरके मेरे सामने बच्चा है, बच्चा ही रहेगा। मेरी उससे पर्सनल कोई दुश्मनी नहीं है। मेरे डर से एक घर बेच दिया और बाकी के जितने हैं वो मत बेचना। मुझे बस तुम्हें सबक सीखाना था, सीखा दिया अब मुझसे मत उलझना।
Oh veere they all are very nice and busy in their life ..
— King Mika Singh (@MikaSingh) June 3, 2021
baaki rahi gal ghar vechan di.. te bro assi punjabi kise nal panga ni lainde , te je koi panga lai le fer tainu pata hi hai🤗😎.. anyway he is my son so I don’t want to fight with him .. Mera bacha hai woh🤗👊💪. https://t.co/MydWXD4ESj
इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मीका ने कैप्शन में लिखा, 'वीर जी वो सभी बहुत अच्छे हैं, बस अपने अपने काम नें बिजी रहते हैं। बाकी रही घर बेचने की बात तो हम पंजाबी हैं किसी से पंगा लेते नहीं हैं और कोई पंगा ले ले, फिर तो तुम्हें पता ही है। वैसे केआरके मेरा बच्चा है मैं उससे कोई लड़ाई झगड़ा नहीं चाहता।
बता दें, इससे पहले भी मीका सिंह ने अपने ट्वीट्स के जरिए केआरके की लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा था, ‘केआरके का सामना अब तक सिर्फ सीधे लोगों से हुआ है। मैं अनुराग कश्यप या करण जौहर नहीं हूं, मैं तुम्हारा बाप हूं।’
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कलयुगी मां का कबूलनामा...बेटे ने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था...डर के मारे कर दी हत्या

Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार