'साहो’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए प्रभास करेंगे इन 5 शहरों में शिरकत

8/7/2019 1:03:44 PM

नई दिल्ली। प्रभास अभिनीत ’साहो’ निसंदेह वर्ष की सबसे प्रतीक्षित फिल्म है और इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म माना जा रहा है। फिल्म रिलीज से ठीक पहले, सुपरस्टार प्रभास अपनी सह-कलाकार श्रद्धा कपूर के साथ 'साहो' के ट्रेलर रिलीज के लिए पांच शहरों के दौरे पर जा रहे हैं।



बाहुबली फ्रेंचाइजी के बाद ये पहली बार होगा कि प्रभास टूर पर जाएंगे
अभिनेता के करीबी सूत्र ने खुलासा करते हुए बताया, 'बाहुबली फ्रेंचाइजी को समाप्त हुए 2 साल हो गए हैं और उसके बाद यह पहली बार होगा, जब प्रभास एक मल्टी सिटी टूर पर जाएंगे और अपने फैंस से मुलाकात करेंगे। पांच शहरों के दौरे में हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि, बैंगलोर और मुंबई शामिल हैं। इस तथ्य के आधार पर यह प्लान बनाया गया कि यह फिल्म एक बहुभाषी फिल्म है और इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम इन चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। प्रभास व्यक्तिगत रूप से इन शहरों का दौरा करना चाहते थे और अपने सभी प्रशंसकों से मिलकर, साहो का ट्रेलर उनके सामने पेश करना चाहते है।'

दक्षिणी शहरों में अधिकांश तमिल-तेलुगु-मलयालम भाषी आबादी है और मुंबई में हिंदी और दक्षिणी जनता का मिश्रण है, इसलिए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए यह सभी शहर पसंद है।



इस रोमांचक दौरे की शुरुवात मुंबई से होगी जहां सुपरस्टार प्रशंसकों के साथ बातचीत करेंगे और इंटरव्यू करने के बाद, हैदराबाद और चेन्नई में ट्रेलर लॉन्च करेंगे और उसके बाद कोच्चि और बैंगलोर का रुख करेंगे।सुपरस्टार के लिए यह दो सप्ताह का एक व्यस्त टूर होगा जहां वे प्रशंसकों के साथ बातचीत करने से ले कर, प्रेस इंटरव्यू और ट्रेलर लॉन्च के लिए इन पांच शहरों का दौरा करेंगे।



फिल्म साहो को इन भाषाओं में किया जाएगा शूट
सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है 'साहो' में सुपरस्टार प्रभास अपने एक्शन का दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है। साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Chandan


Recommended News

Related News