टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ रेप का केस दर्ज, 30 साल की लड़की ने लगाए संगीन आरोप
7/16/2021 12:03:37 PM

मुंबई: टी-सीरीज कंपनी के मालिक और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है। भूषण कुमार पर 30 साल की लड़की ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मुंबई के डी एन नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपों के मुताबिक काम दिलाने के नाम पर भूषण कुमारने 2017 से लेकर अगस्त 2020 (3 साल) तक महिला पर अत्याचार किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायतकर्ता का आरोप है कि मुंबई के अलग-अलग जगहों पर घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि उसकी तस्वीर और वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी।इससे पहले मीटू मूवमेंट के दौरान मॉडल मरीना कुंवर ने भी भूषण कुमार पर शीरीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
भूषण कुमार म्यूजिक कंपनी चलाने के अलावा कई सुपरहिट फिल्मों के प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं। साल 2001 में भूषण कुमार ने फिल्म 'तुम बिन' का प्रोडक्शन किया था। इसके बाद से उन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दीं। भूषण कुमार ने 'भूल भुलैया', 'आशिकी 2', 'सनम रे', 'ऑल इज वेल', 'सरबजीत', 'तुम्हारी सुल्लू' ,'भारत' और 'सत्यमेव जयते' जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी वायुसेना के ब्रिगेडियर जनरल ग्रेड पर नियुक्ति के लिए भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नामित

Ratha Saptami : हर तरह के कष्ट से छुटकारा पाने के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

भाजपा की दिल्ली इकाई कार्यकारिणी की बैठक में संगठनात्मक मुद्दों, आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करेगी

Corona Update: देश में मार्च 2020 के बाद कोरोना के सबसे कम मामले