किडनी पर पड़ा असर..हाॅस्पिटल में बिताए 10 दिन..आमिर खान जैसा दिखने के चक्कर में खतरे में पड़ गई थी फवाद खान
9/24/2022 12:22:26 PM

मुंबई: पाकिस्तान के सबसे पसंदीदा और मशहूर एक्टर्स में से एक फवाद खान को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की नकल करना बहुत भारी पड़ गया। नकल करने पर उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि उनकी किडनी तक ने सही से काम करना बंद कर दिया। यह हम नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर फवाद खान कह रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा..
दरअसल, आमिर खान के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से इंप्रेस होकर अपनी अपकमिंग फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट' के लिए बॉडी को वैसा ही बनाने की कोशिश की लेकिन उनकी यह कोशिश उल्टी पड़ गई। इस बात का खुलासा फवाद खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया है जिसे सुन सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई है। फवाद ने बताया कि वह वैसा ही कुछ करना चाहते थे जैसा आमिर खान और हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन बेल न किया था, लेकिन उनका ऐसा सोचना ही उनको हॉस्पिटल के बेड तक ले गया।
इन दिनों अपनी आने वाली पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट' के प्रमोशन में बिजी फवाद ने कहा-'फिल्म के दौरान उन्हें अपना फिजिकल ट्रांसफॉरमेशन करना था जिसमें उन्हें अपने किरदार के लिए काफी वजन बढ़ाना था। हालांकि यह फवाद के लिए काफी कठिन था और इसके कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा और पूरी तरह ठीक होने में उन्हें 3 महीने का समय लगा। फवाद ने कहा कि अपने किरदार के लिए वह फिर कभी वजन नहीं बढ़ाएंगे।'
फवाद ने कहा-'लोगों को पता होना चाहिए कि जब आप ऐसा कोई भी फैसला लेते हैं तो आपकी तबीयत पर बहुत फर्क पड़ता है। 10 दिनों में ही मुझे हाॅस्पिटल में भर्ती होना पड़ा क्योंकि मेरी किडनियों ने काम करना बंद कर दिया था।पूरी तरह ठीक होने में 3 महीने का वक्त लगा था।'
अपनी बात जारी रखते हुए फवाद ने कहा-'मैं कोई क्रिस्चन बेल नहीं हूं लेकिन मैंने उनकी तरह करने की कोशिश की। यहां तक कि आमिर कान ने भी ऐसा कर दिखाया था।'
बता दें कि क्रिस्चन बेल ने अपनी फिल्म 'वाइस' में अपने किरदार के लिए 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया था और इस रोल के लिए उन्हें 2018 में बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था। दूसरी तरफ, आमिर ने फिल्म 'दंगल' में अपने किरदार के लिए लगभग 30 किलोग्राम बजन बढ़ाया था। केवल यही नहीं इस फिल्म में खुद को यंग दिखाने के लिए आमिर ने फिर वजन घटा भी लिया था।