6 साल तक कैंसर से जूझने के बाद मशहूर कलाकर अंजुम सिंह का निधन

11/18/2020 10:31:46 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. प्रख्यात समकालीन भारतीय कलाकार अंजुम सिंह का का मंगलवार को निधन हो गया। अंजुम काफी लंबे समय (छह साल) से कैंसर की बीमारी से जूझ रहीं थीं। वह अभी सिर्फ 53 साल की थीं। उनके निधन की जानकारी कला संग्रहकर्ता 'किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट' ने दी । 

PunjabKesari


नादर ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अंजुम सिंह का निधन हो गया है। वह एक शानदार कलाकार थी, वह लंबे समय से बहादुरी से कैंसर से लड़ीं। बता दें अंजुम पिछले छह सालों से कैंसर की बीमारी से लड़ रही थी। साल 2014 में उनके कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। लेकिन साढ़े छह साल तक कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ने के बाद वो हार गईं और दुनिया को अलविदा कह गईं।

PunjabKesari


अंजुम जाने-माने चित्रकार अर्पिता और परमजीत सिंह की बेटी थीं। उन्होंने शांतिनिकेतन के कला भवन से ललित कला में स्नातक किया था। इसके बाद दिल्ली के कॉलेज ऑफ आर्ट से इसी विषय में मास्टर डिग्री हासिल की। अंजुम भारतीय कला जगत में सबसे होनहार कलाकारों में से एक थीं। उनकी अंतिम कला प्रदर्शनी जिसका शीर्षक 'आई एम स्टिल हेयर' था, जो काफी शानदार थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News