''कपड़े उतारो, देख सकूं तुम रोल के लिए फिट हो या नहीं'', कास्टिंग काउच को लेकर छलका ईशा अग्रवाल का दर्द
4/30/2021 10:55:23 PM

मुंबई. बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में कुछ राज ऐसे भी हैं, जो शायद ही आपको पता हो। बॉलीवुड का सच कुछ और ही है। जिसका सामना अब तक कई स्टार्स कर चुके हैं। कास्टिंग काउच का दर्द कईयों ने झेला है और अपनी कहानी भी बताई है। हाल ही में 'कहीं हैं मेरा प्यार' एक्ट्रेस ईशा अग्रवाल ने अपना दर्द बयान किया है।
ईशा ने इंटरव्यू में कहा- 'मनोरंजन जगत में मेरा सफर आसान नहीं रहा। मुझे इसमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लातूर जैसे छोटे कस्बे से आना और मुंबई की गलियों में नाम बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है'।
ईशा ने आगे कहा- 'ये आज भी सच है। जब मैं मुंबई में नई आई थी तो एक कास्टिंग पर्सन ने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया था। जब मैं अपनी बहन के साथ उसके ऑफिस में पहुंची तो उसने कहा कि उसने कई बड़े कलाकारों को कास्ट किया है और मुझे भी वो अच्छा प्रोजक्ट देगा'।
इसके अलावा ईशा ने कहा- 'अचानक से उसने मुझसे कहा कि मैं अपने कपड़े उतार दूं क्योंकि उसे मेरा शरीर देखना है। उसने कहा कि मेरे शरीर को देखकर बताएगा कि वो रोल के लिए फिट है या नहीं। मैंने उसके ऑफर को तुरंत मना कर दिया और अपनी बहन के साथ बाहर निकल गई। उसने मुझे कई दिन मैसेज भेजे लेकिन फिर मैंने उसे ब्लॉक कर दिया'।
बता दें ईशा ने अपने दर्द तो बयान किया ही इसके साथ एक सलाह भी दी है। जिन लोगों का सपना हीरो-हीरोइन बनने का वे ऐसे लोगों से बच कर रहे। हमेशा सही का चुनाव करें, अगर आप में काबिलियत है तो बिना किसी कॉम्प्रोमाइज के आपको सफलता जरूर मिलेगी'।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

भारत में वापिस लौट रहा कोरोना: देश में नए मामले एक बार फिर से हजार के पार, कल की तुलना में आए 435 अधिक केस

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Mata Vaishno Devi: दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी नि:शुल्क बैटरी कार व घोड़ा सुविधा