Apologies: नवरात्रि पर डबल मीनिंग पोस्ट पर Eros Now ने मांगी माफी, कंगना ने लिखा- ''शर्म आनी चाहिए''

10/23/2020 9:37:49 AM

मुंबई: म्यूजिक कंपनी इरोजनाऊ ने नवरात्रि पर अपने एक आपत्तिजनक वायरल ट्वीट की वजह से भारी विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। सोशल मीडिया पर कंपनी के बॉयकॉट की मुहिम शुरू हो गई। #boycotterosnow का ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा। यूजर्स कह रहे हैं कि इसके जरिए हिंदू धर्म के त्योहारों का मजाक बना रहे हैं। वहीं विवाद बढ़ता देख म्यूजिक कंपनी ने मांगी है।

PunjabKesari

Eros Now सोशल मीडिया में बयान जारी कर लिखा- 'हम इरोजसभी संस्कृति का बराबर से ही प्यार और सम्मान करते हैं। हमारी किसी की भी भावनाओं को आहत करने की मंशा नहीं थी।'बयान में आगे कहा- 'हमने पोस्ट को डिलीट कर दिया है और हम माफी मांगते हैं अगर हमने किसी की भावनाओं को आहत किया है।'

PunjabKesari

 

कंगना ने भी Eros Now पर साधा निशाना

वहीं हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी इस पर का गुस्सा फूटा।  कंगना ने लिखा- 'हमें सिनेमा को बतौर थिएटर के अनुभव को देखने वाले समुदाय के रूप में संरक्षित करना चाहिए था।' कंगना ने आगे लिखा-'ये बहुत मुश्किल है कि एक बड़ी ऑडियंस को आकर्षित करना बजाए इसके कि कंटेंट को सेक्सुलाइज करना ताकि लोग अकेले में देखें। कला का डिजिटाइजेशन इसी बड़े संकट से गुजर रहा है। शर्म आनी चाहिए।'

PunjabKesari

बता दें कि इरोज नाऊ ने अपने फैंस को नवरात्रि पर बॉलीवुड सेलेब्स की फोटो पोस्ट कर बधाई दी थी। इस पर कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह और सलमान खान की तस्वीरें आपत्तिजनक संदेशों साथ लगाई गई थीं। साथ में कंपनी की तरफ से यह संदेश भी लिखा गया था-ऺनॉटी बनो, मीठी तो मिठाई भी है। इसके ट्वीट को देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इन ट्वीट्स के चलते सोशल मीडिया पर इरोज़ नाऊ के बॉयकॉट की मांग की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News