दिशा परमार की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, लाडो रानी को प्यार से निहारते दिखे पापा राहुल वैद्य
9/26/2023 4:10:56 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी कपल दिशा परमार और राहुल वैद्य की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है, क्योंकि दोनों हाल ही में अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर दिशा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसे वह बीते दिनों अस्पताल से अपने घर ले आए हैं। इसी बीच पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे राहुल ने अपनी लाडली संग एक फोटो शेयर की है, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई।
राहुल वैद्य ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर बेटी संग एक तस्वीर शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्टर अपनी बिटिया रानी की तरफ प्यार भरी निगाहों से देख रहे हैं। उनके चेहरे पर इस दौरान पापा बनने की खुशी साफ झलक रही है। वहीं नन्हीं परी का फोटो में चेहरा नजर नहीं आ रहा। इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल ने 'लव यू' लिखा है।
इसके पहले राहुल ने एक और फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके पिता अपनी पोती के साथ खेलते दिखे थे। इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा था, ''दादा जी अपनी पोती के साथ खेलते हुए, इससे बड़ा सुख नहीं हो सकता...।'
बता दें, दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 21 सितंबर को अपनी बेबी गर्ल का स्वागत किा था, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर कर दी थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shankh Upay In Margshirsha Month: मार्गशीर्ष माह में खूब बजाएं शंख, धन-धान्य में होगी वृद्धि

Ashunya Shayan Vrat: जो पति अपनी पत्नी से करते हैं प्यार, वो आज अवश्य करें ये काम

Tarot Card Rashifal (28th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

December 2023 Aries Horoscope: मेष राशि मासिक राशिफल