राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'रामायण की सीता' दीपिका की PM मोदी से अपील- 'रामजी को अकेला मत रखिएगा'

1/3/2024 12:15:33 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है, जिसे लेकर पूरा देश बेहद उत्साहित है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राजनीति जगत के अलावा बॉलीवुड जगत से भी कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें टीवी सीरियल रामायण की सीता यानी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर शिरकत करेंगी। ऐसे में हाल ही में दीपिका ने श्री राम से उनके प्यार और इस दिन की तैयारी के बारे में खुलकर बात की।


PunjabKesari

 

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए दीपिका चिखलिया ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। यह आने वाले जेनरेशन के लिए बहुत मायने रखेगी क्योंकि 500 साल बाद राम जी वापस अयोध्या आ रहे हैं। अपने घर में आ रहे हैं। मेरे बारे में तो लोग जानते हैं कि मैं राममयी रही हूं। मैं रामजी में बहुत विश्वास भी रखती हूं। मैंने अपनी जिंदगी में सीता का किरदार भी निभाया है। मेरे लिए वाकई में बहुत ही इमोशनल मोमेंट होने वाला है। बल्कि सभी भारतीय के लिए यह एक ऐसा गौरान्वित दौर रहेगा कि हम आने वाली पीढ़ियों से यही कहेंगे कि हम इसके साक्षी रहे हैं।'

 

न्यौता मिलने पर रिएक्ट करते हुए दीपिका ने कहा, 'मैं बिलकुल भी इस इनविटेशन को लेकर तैयार नहीं थी। मैंने तो उम्मीद ही नहीं की थी। जब मुझे आरएसएस के ऑफिस से कॉल आया, तो उन्होंने कहा कि आप हमारे लिए सीता जी हैं, पूरी दुनिया आपको इसी नाम से जानती है। आपका होना वहां बहुत जरूरी है। इसलिए आप हमारा इनविटेशन स्वीकार करें। हालांकि उस वक्त मैं इतनी खुश हो गई थी कि मेरे मुंह से निकल गया कि आप भी मुझे सीता मानते हैं। वो कहने लगे, इसमें कोई शक नहीं है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhiraj Mishra (@idhirajmisra)

हालांकि, दीपिका ने इस बात पर थोड़ा दुख जाहिर किया कि राम के साथ सीताजी की मूर्ति नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे हमेशा लगा था कि रामजी के बगल में सीताजी की मूर्ति होगी। हालांकि यहां ऐसा नहीं है, जिसका मुझे अफसोस है। मैं आपके चैनल द्वारा हमारे प्राइम मिनिस्टर को रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि वो आयोध्या में राम के साथ सीता जी की मूर्ति को भी विराजमान करें। कहीं न कहीं उन्हें जगह दें। जरूर कोई तो जगह होगी कि जहां राम और सीता जी विराजमान हो सकते हैं। मैं दरख्वास्त करती हूं कि रामजी को अकेला मत रखिएगा। मैं मानती हूं कि आयोध्या में उनका बालस्वरूप है। बहुत सुंदर स्वरूप है, प्रभावशाली है। मुझे क्या बल्कि सभी महिलाओं को बहुत खुशी होगी अगर रामजी के साथ सीता मां को भी रखा जाए।'

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News