कोरोना वायरस: दिलीप कुमार और सायरा बानो ने खुद को कर लिया है अलग-थलग, शेयर किया ऑडियो मैसेज

3/28/2020 1:57:46 PM

मुंबई : एक महामारी जिसने सबको घरो में बंद कर दिया है जिसका नाम है कोरोना वायरस। जी हां, इसी वायरस के चलते हमारे स्टार्स भी घरों में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन है। इस लिस्ट में दिलीप कुमार और सायरा बानो का नाम भी शामिल है। हाल ही में सायरा बानो ने एक ऑडियो मैसेज दिलीप कुमार के अकाउंट से फैंस के लिए शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वह किस तरह से लोगों से अलग होकर रह रही हैं और फैंस को भी घर में सुरक्षित रहने के लिए कहा।

PunjabKesari

सायरा बानो ने ट्विटर पर एक मिनट का एक मैसेज शेयर किया जिसमें वह कह रही हैं-'मैं उन सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जो हमें फोन कर रहे हैं, व्हॉट्सऐप मैसेज करके हमारे हालचाल जान रहे हैं। हम एक दम सही हैं और सबसे अलग-थलग होकर रह रहे है। जैसा कि करना चाहिए, बिल्कुल अलग-थलग होके बैठे हैं हम लोग। हम किसी से नहीं मिल रहे हैं। खूब ध्यान रख रहे हैं और खुदा हमारे और आप सबके साथ है।'

PunjabKesari

बता दें कि सायरा बानो अक्सर दिलीप कुमार की सेहत को लेकर अपडेटदेती रहती हैं। 97 साल के  दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार हैं। कोरोना वायरस के फैलते ही दिलीप कुमार ने ट्वीट कर बताया था कि इस वायरस की वजह से मैंने खुद को पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारंटीन कर लिया है। इस बात का ख्याल रख रही हैं कि मुझे किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन न हो।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News