पाकिस्तान में ढहने की कगार पर दिलीप कुमार का पुश्तैनी घर, बारिश के कहर से हुआ डैमेज

3/13/2024 4:45:05 PM

मुंबई: बॉलीवुड के लेजेंड, स्वर्गीय एक्टर दिलीप कुमार का पुश्तैनी मकान बड़ा खतरा बन आया है। पाकिस्तान में स्थित दिलीप कुमार का पुश्तैनी मकानढहने की कगार पर है। ये तो हम सब जानते हैं कि दिलीप कुमार की जड़ें पाकिस्तान में थीं और वहां उनका पुश्तैनी घर आज भी है। मगर अब ये घर काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स बताती हैं कि पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश में इस घर को काफी नुकसान पहुंचा है।

PunjabKesari

इस प्रॉपर्टी के केयरटेकर मुहम्मद अली मीर ने बताया कि आर्काइव डिपार्टमेंट के हाथों में जाने से पहले वो इसका ध्यान बहुत अच्छे से रख रहे थे। उनका कहना है कि आर्काइव डिपार्टमेंट के हाथों में जाने के बाद इसकी हालत खराब होती चली गई।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कई वादों के बावजूद 1880 में बने इस मकान की सुरक्षा व संरक्षण पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया गया और आज यह मकान भूतहा घर में बदल चुका है।

PunjabKesari

स्थानीय सामाजिक व राजनीतिक दलों के लोगों ने पुरालेख विभाग के रवैये पर चिंता जताई है।

PunjabKesari

बता दें दिलीप साहब का घर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा इलाके में है। 2014 में पाकिस्तान ने इसे 'नेशनल हेरिटेज मॉन्यूमेंट' घोषित किया था।

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News