दिवंगत भतीजी को याद कर फिर इमोशनल हुईं दीया मिर्जा, फोटो शेयर कर लिखा-तान्या मेरे पहले बच्चे की तरह थी
8/3/2022 4:19:29 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस दीया मिर्जा इस वक्त काफी तकलीफ से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस की भतीजी तान्या काकड़े अब इस दुनिया में नही रही। 25 की तान्या का बीते दिन सड़क हादसे में निधन हो गया, जिसे खोने से एक्ट्रेस दुखी हैं। हाल ही में दीया ने अपनी भतीजी को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है।
दीया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवंगत भतीजी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-"मुझे याद है कि जब भी तान्या मुझसे मिलने आती थी तो कॉरिडोर पर दीया माशी की आवाजें गूंज उठती थी। वह अपने साथ एक मासूमियत लेकर आती थी। एक हंसी जो आपको भी हंसने पर मजबूर कर दे। एक जिज्ञासा जो प्रोत्साहित करने के योग्य थी और एक बहुत ही खास तरह का प्यार, जिसे मैं हमेशा के लिए अपने दिल में रखूंगी। मैं और उसे जानने वाला हर शख्स उसके अनकंडीशनल प्यार को मिस करेगा। तान्या कई मायनों में मेरे लिए मेरे पहले बच्चे की तरह थी। हालांकि उसके लिए यह आसान नहीं था, उसके पास हमेशा हम थे और मुझे विश्वास है कि उसे भी हमेशा से ये पता था। उसे सुनना, उसका मार्गदर्शन करना, उसे बिगाड़ना, डांटना और डांटना सभी खुशियाँ थीं जो उसने मुझे एक अभद्र मुस्कान और गले लगाने की अनुमति दी। उसके लिए, मैं बहुत आभारी हूँ …"
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ''जीवन बेहद फायदेमंद हो सकता है और जीवन इतना क्रूर हो सकता है। मुझे पता है कि हम आने वाले सभी वर्षों में इस त्रासदी को समझने के लिए जूझेंगे। मुझे उम्मीद नहीं है कि इसका कभी कोई मतलब निकलेगा। मुझे बस इतना पता है कि हर बार जब मैं कुछ सुंदर देखती हूं, तो यह मुझे उसकी याद दिलाएगा। उसके पास विशेष उपहार थे, वह गाती थी, वह इतनी खूबसूरती से लिखती थी, वह अपने ब्रश से जादू कर सकती थी। एक बच्चे के रूप में उन्होंने कैनवस पर पेंटिंग की, बड़े होने पर उन्होंने मानव चेहरे को अपना कैनवास बनाया। किसी व्यक्ति के बारे में जो स्वाभाविक रूप से सुंदर है उसे कभी भी बदलना नहीं चाहते हैं। हमेशा उनमें से सर्वश्रेष्ठ को बाहर लाना चाहती थी... यह उनका उपहार था। वह अपने वर्षों से परे बुद्धिमान थी और मानवीय भावनाओं को समझने की उसकी गहराई उसके वर्षों से कहीं अधिक थी। मैं उन सभी को जानती हूं जो वास्तव में उन्हें जानते थे, हमेशा उन्हें याद रखेंगे।''
दीया ने आखिर में लिखा- ''मुझे विश्वास है कि तान्या हमेशा हमारे साथ रहेंगी। मैं प्रार्थना करती हूं कि उसे अपनी शांति मिले... लव यू हमेशा तनु मां, आप हमारे जीवन में जो खुशी लाए, उसके लिए धन्यवाद।''
दीया मिर्जा के इस पोस्ट को देख फैंस और अन्य स्टार्स भी काफी इमोशनल हो रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका के एयरस्पेस पर दिखा चीनी जासूसी गुब्बारा, रक्षा मंत्रालय ने कहा- 3 बसों जितना बड़ा था साइज

जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए राहत... सरकार ने एक साल के लिए बढ़ाई ऋण वसूली की अवधि

Friday special: धन की कमी से जूझ रहे हैं, आज करें ये अचूक उपाय

PM मोदी ने 2019 से लेकर अब तक कीं 21 विदेश यात्राएं...जानिए आया कितना खर्च