रकुल प्रीत की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने मीडिया चैनलों कि दिए अंतरिम निर्देश, एक्ट्रेस ने लगाया था गलत खबरें फैलाने का आरोप

9/18/2020 11:11:26 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी ने लंबी पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी कर ली है। कहा जा रहा था कि रिया ने ड्रग मामले में रकुलप्रीत सिंह और सारा अली खान जैसे 25 बड़े सितारों के नाम लिए हैं। खबरों में अपना नाम सामने आते ही रकुल प्रीत सिंह ने बीते गुरूवार दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग भी की थी। 

PunjabKesari


रकुल की याचिका के बाद कोर्ट ने प्रसार भारती, प्रेस काउंसिल, नेशनल ब्रॉडकास्टर्स असोसिएशन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिस नवीन चावला की मौजूदगी में हुई सुनवाई में कहा गया, 'ऐसी उम्मीद की जाती है कि रकुलप्रीत से संबंधित किसी भी रिपोर्ट को बनाने में मीडिया हाउस और टीवी चैनल संयम दिखाएंगे और प्रोग्राम कोड व अन्य दिशा निर्देशों का पालन करें।'

PunjabKesari


बता दें रकुल ने अपनी याचिका में कहा था कि मुझे शूटिंग के दौरान पता चला कि रिया ने ड्रग मामले में मेरा नाम लिया है और मीडिया ने इस बात को सच मानकर खबरें चलाना शुरू कर दिया। वहीं रकुल के वकील ने भी कहा था कि मीडिया उनके खिलाफ गलत खबरे छाप रहा है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News