हनीमून एंजॉय कर रहीं दलजीत कौर ने पति को बाहों में भरकर लुटाया प्यार, बेडरूम से शेयर की कोजी तस्वीरें
3/24/2023 3:32:04 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर निखिल पटेल संग अपनी दूसरी शादी के बाद लगातार चर्चा में बनी हुईं हैं। कपल ने 17 मार्च को सात फेरे लेकर एक दूजे संग शादी रचाई। वहीं शादी के बाद दलजीत और निखिल इन दिनों हनीमून एंजॉय कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने पति संग कोजी होते हुए बेडरूम से तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब खलबली मचा दी। यूजर्स इन तस्वीरों पर अपनी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सामने आईं इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दलजीत और निखिल एक दूसरे में खोए हुए हैं। बेडरूम में दोनों खूब कोजी होते नजर आ रहे हैं। दलजीत पति संग लेटकर पोज दे रही हैं। कई तस्वीरों में वह निखिल को बाहों में भरकर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं।
खास बात तो ये है कि दलजीत और निखिल ने अपने हनीमून पर एक जैसा टैटू पैरों पर गुदवाया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस टैटू में दोनों सितारों ने अपनी दूसरी शादी को मेंशन करते हुए 'टेक 2' गुदवाया है।
बता दें, दलजीत कौर और निखिल पटेल इस वक्त हनीमून के लिए सिंगापुर में हैं। इससे पहले दोनों बैंकॉक ट्रिप एंजॉय कर चुके हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता