पति राजीव सेन से तलाक चाहती है चारू असोपा, बोलीं- 'मैंने उसे बहुत मौके दिए, लेकिन अब उसे और नहीं झेल सकती'
6/30/2022 2:09:58 PM

मुंबई. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने साल 2019 में एक्ट्रेस चारू असोपा से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई थी। साल 2020 में दोनों अलग हो गए थे। राजीव घर छोड़कर दिल्ली चले गए थे। इसके बाद राजीव और चारू सभी गिले शिकवे भूलकर एक हो गए थे। इसके बावजूद भी बीते काफी समय से लगातार दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही थी। हालांकि कपल ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया था। अब पहली बार चारू ने अपने टूटते रिश्ते को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
चारू असोपा ने कहा- 'मैं अपनी शादी में आने वाली समस्याओं के बारे में बात नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे अब इसके बारे में बात करने के लिए मजबूर किया गया है, क्योंकि राजीव मेरे बारे में झूठ फैला रहे हैं, जो मेरी रेपोटेशन के लिए अच्छा नहीं है। शादी जैसा अब कुछ फील नहीं होता। सभी को पता है कि बीते तीन साल से हमारी शादी में दिक्कत चल रही है, जबसे हमने शादी की है तबसे ही, लेकिन मैं चांस देती गई। पहले ये अपने लिए किया और फिर हमारी बेटी जियाना के लिए, लेकिन सच ये है कि वो एक चांस देते देते तीन साल कब निकल गए, मुझे कुछ पता नहीं चला। उन्हें ट्रस्ट इश्यूज हैं और मैं इसे अब और नहीं झेल सकती।'
चारू असोपा ने आगे कहा- 'मैंने उन्हें एक साधारण नोटिस भेजा था, जिसमें सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने के लिए कहा गया, क्योंकि हमारे रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा है। मैं अलग होना चाहती हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी एक जहरीले और अपमानजनक माहौल में बड़ी हो। मैं नहीं चाहती कि वह लोगों को एक-दूसरे को गालियां देते हुए देखें।'
राजीव ने अपने द्वारा भेजे गए नोटिस में उनके खिलाफ क्या आरोप लगाए हैं? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'वह दावा कर रहा है कि उसे मेरी पहली शादी के बारे में पता नहीं था। वह न केवल इसके बारे में जानता था, बल्कि मेरे अतीत से आगे बढ़ने और मुंबई में मेरे द्वारा किए गए काम को लेकर मेरी सराहना भी करता था। अपनी पहली शादी की जिक्र करते हुए चारू ने कहा कि मेरी पहली शादी फरवरी 2007 में हुई थी, जब मैं सिर्फ 18 साल की थी। नवंबर 2016 कम्पेटिबिलिटी इश्यूज के कारण हम अलग हुए।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तानी और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

कलावा बांधने व बंधवाते समय रखें इन नियमों का ध्यान वरना दिनों में हो जाएंगे कंगाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की

Janmashtami: जीवन में कठिनाइयों का समय समाप्त नहीं हो रहा है तो...