खो चुके बेटे को याद कर भावुक हुईं सेलिना जेटली, सोशल मीडिया पर बयां किया बच्चे की मौत का दर्द

11/19/2020 1:08:56 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. ब्यूटी क्वीन सेलिना जेटली ने साल 2017 में अपने एक प्रीमेच्योर बच्चे को खो दिया था। आज तक भी एक्ट्रेस अपने प्रीमेच्योर बच्चे को खोने के गम से उबर नहीं पाई हैं। कहीं न कहीं वो उसे याद कर इमोशनल हो जाती है। सेलिना ने 17 नवंबर 'वर्ल्ड प्रीमेच्योर डे पर एक दि छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों को होने वाली परेशानियों और दर्द बयां किया। अब सेलिना का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


सेलिना ने World Prematurity Day पर अपने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे संग कोलाज में एक तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें वो अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं। उनके प्रीमेच्योर बेटे के नाक पर पाइप्स लगीं हुई हैं। पोस्ट शेयर करते हुए सेलिना ने लिखा, 'वर्ल्ड प्रीमेच्योर डे को 17 नवंबर 2011 को शुरू किया गया था।

PunjabKesari

 

'इस दिन का अर्थ है कि उन लाखों बच्चों की जिंदगियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए जो समय से पहले जन्म ले लेते हैं। समय से पहले जन्म एक बहुत ही गंभीर हेल्थ समस्या है, लेकिन एक उम्मीद हमेशा रहती है। जो माता-पिता इस समय एनआईसीयू में हैं, उन्हें मैं और मेरे पति पीटर हाग भरोसा दिला सकते हैं कि चीजें अब पहले से बेहतर हो रही हैं।'

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'हमने अपने एक बच्चे को NICU में दिल के दर्द से जूझते हुए देखा है और दूसरे का अंतिम संस्कार किया है। लेकिन, हम एक उम्मीद पर जिंदा रहते हैं। एनआईसीयू के डॉक्टर और नर्सों ने दुबई में बिना थके बेहतरीन काम किया। उन्होंने पूरी कोशिश की है कि हमारा बच्चा आर्थर हमारे साथ घर वापस आए।' 

PunjabKesari

'बहुत से बच्चे अब भी चिकित्सा को चुनौती देते हैं और  उनमें से कुछ बच्चे बड़े होकर स्वस्थ हो जाते हैं, कुछ बच्चे उन्हीं में से विंस्टन चर्चिल और अल्बर्ट आइंस्टाइन जैसे मशहूर होते हैं। हमारा बच्चा आर्थर जेटली हाग भी उनमें से एक है। दुआ करिए कि हमारा बच्चा हमेशा हमारे साथ रहे और जल्दी जन्म लेने वाले बच्चों का खास ख्याल रखें।'

PunjabKesari
बता दें सेलिना जेटली काफी लंबे समय से अपने फिल्मी करियर से दूर हैं और इन दिनों अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। सेलिना  अपना सपना मनी-मनी, जानशीन, नो एंट्री, थैंक यू, खेल, शका लका बूम-बूम, पेइंग गेस्ट, टॉम, डिक एंड हैरी, मनी है तो हनी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।


  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News