किसानों के खिलाफ ट्वीट करना कंगना को पड़ा महंगा,कर्नाटक में मामला दर्ज

10/14/2020 11:25:05 AM

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। कंगना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। कंगना सोशल मीडिया पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती है। हाल ही में कंगना 21 सितंबर को किसानों के खिलाफ किए गए ट्वीट के कारण मुश्किल में फंस गई है। इसी ट्वीट को लेकर कंगना के खिलाफ कर्नाटक में मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari
पिछले हफ्ते तुमकुरु की एक अदालत ने स्थानीय क्यटसांड्रा पुलिस स्टेशन को किसानों के खिलाफ किए गए ट्वीट के लिए कंगना पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया था। पिछले महीने वकील एल. रमेश नाइक की ओर से कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत पर अब फैसला आया है। नाइक ने आईएनएस को कहा, 'मेरा केस बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ है, ये किसी पब्लिसिटी के लिए नहीं बल्कि यह बताने के लिए है कि वह जो कर रही हैं वो सही नहीं है। जब किसान सरकार की किसी भी पॉलिसी के खिलाफ सड़क पर उतर रहे हों तो इसका मतलब यह नहीं कि वे आतंकी हैं, जैसा कि वह सोचती हैं। मैंने ऐसे कई प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया है तो क्या मैं आतंकवादी हूं? मुझे इसपर उनकी सफाई चाहिए और इसीलिए मैं यह केस लड़ रहा हूं।'

PunjabKesari
दरअसल, कृषि बिल को लेकर कंगना ने किसानों पर निशाना साधते हुए 21 सितंबर को एक ट्वीट किया था। कंगना ने अपने इस ट्वीट में लिखा था, 'प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की एक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिजन्शिप नहीं गई मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दी।' इस ट्वीट के बाद कंगना को खूब ट्रोल किया गया था।

PunjabKesari
इसके बाद अपनी सफाई देते हुए एक और ट्वीट किया था। जिसमें लिखा था-'जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पु की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा अरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध करदे की मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी मांगकर हमेशा के लिए ट्विटर छोड़ दूंगी।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News