‘हम आपसे प्यार करते हैं पापा’ बिपाशा बसु ने नन्ही देवी के पापा को फर्स्ट फादर्स डे पर किया विश

6/18/2023 2:43:31 PM

मुंबई। आज हर कोई अपने पापा को फादर्स डे पर विश कर रहा है, ऐसे में बिपाशा ने नन्ही देवी की तरफ से पापा करण सिंह ग्रोवर के लिए एक सरप्राइज वीडियो पोस्ट किया और साथ ही एक प्यारा सा नोट भी लिखा। 

जिस दिन हमारी लाइफ में देवी आई, उसी दिन देवी के पिता का जन्म हुआ है ❤️ एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब @iamksgofficial ने मेरे पेट में अपनी बेटी से बात नहीं की या उसके लिए गाना नहीं गाया था❤️और जिस दिन से वह पैदा हुई थी ... अब तक हर दिन, मैं उसके मीठे जादू को देखती हूं यह पिता का प्यार। देवी बहुत लकी है कि उसे इतने अचछे पापा मिले। उसकी आवाज से ही उसकी आंखें चमक उठती हैं। पापा के बिना मजा नहीं आता...खाना, खेलना, नहाना, मसाज टाइम, टैरेस टाइम, डिप्पी डिप्पी टाइम, नैप्स- पापा हमेशा हर चीज को और मजेदार बना देते हैं ❤️  हम आपसे प्यार करते हैं पापा ❤️आप हमारे सब कुछ हैं ❤️  हम आपका धन्यवाद करते हैं ❤️  आपको पहला फादर्स डे मुबारक।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Diksha Raghuwanshi


Related News

Recommended News