Bigg Boss 14: बिग बॉस की फटकार सुन फूट-फूटकर रोने लगीं नैना सिंह, मेकर्स पर बरसे फैंस
10/30/2020 1:55:22 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे ही ये और भी इंट्रस्टिंग होता जा रहा है। बीते एपिसोड में 'बिग बॉस 14' के घर को नया कैप्टन मिल चुका है। बीते दिन कैप्टेंसी टास्क में एजाज खान को घर का नया कैप्टन घोषित किया गया। वहीं शो में नैना सिंह की हरकत पर बिग बॉस उन पर बरस पड़े और उन्हें फटकार लगा दी। जिसके बाद 'बिग बॉस 14' के मेकर्स फैंस के गुस्से का शिकार हो गए।
बीते एपिसोड में बिग बॉस ने नैना सिंह को कैप्टेंसी टास्क का संचालक बनाया था। टास्क के दौरान जब रेड जोन के सदस्यों ने मनमानी करनी चाही तो नैना सिंह ने उनको रोका। एजाज खान को कैप्टन बनाने के लिए राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया एक साथ अभिनव शुक्ला से भिड़ गए। नैना ने अभिनव शुक्ला को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की। लेकिन जब नैना ने रोकने की कोशिश की तो बिग बॉस ने एक्ट्रेस की फटकार लगा डाली। बिग बॉस ने नैना सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि कैप्टेंसी टास्क में संचालक हिस्सा नहीं ले सकता और न ही कोई नया नियम बना सकता है। जिसके बाद नैना सिंह जोर- जोर से रोने लग गईं।
नैना का कहना था कि वो सिर्फ सही का साथ दे रही थी, राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया को रोक कर उन्होंने कुछ गल्त नहीं किया, क्योंकि वो दोनों ही नियमों के उल्ट जा रहे थे।
ये एपिसोड देख फैंस नैना सिंह की सपोर्ट लेेते नजर आए और मेकर्स पर जमकर गुस्सा निकालाSeriously! I felt really bad for #NainaSingh 😔 Same thing happened with @realhimanshi in #BB13 @BiggBoss bend their rules according to their own favorites. @ColorsTV @EndemolShineIND ur biasedness is clearly visible to all even #AbhinavShukla #RubinaDialik decided it #BB14 https://t.co/Ttdf10Jn7G
— Mani... (@ManishBLM) October 29, 2020
एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, बिग बॉस वाह, निक्की तम्बोली संचालक बनी थी तब तो इतना बीच में टोका नहीं। संचालक कुछ भी फैसला ले सकता है? आज नैना सिंह को इतना टोका बीच में और अंत में इतना स्पेस्फिक्ली पूछा।@BiggBoss vaah! #NikkiTamboli sanchalak bani thi tab toh itna beech mein toka nhi. Sanchalak kuch bhi faisla le sakta tha tab? Aaj #NainaSingh ko itna toka beech mein & end mein itna specifically pucha
— What's there in Name! (@WhatsThrInName) October 29, 2020
Pehle se yehi unko jeetana tha
Biased!#BiggBoss14 #RubinaDilaik #JasminBhasin
दूसरे ने लिखा, सच में! मुझे नैना सिंह के लिए बुरा लग रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त