बिग बॉस 14:''जूते-चप्पल'' पर टीवी की बहूंए,नहीं थमीं सिद्धार्थ और गौहर की लड़ाई, टास्क के दौरान लांघी सीमाएं
10/6/2020 12:35:34 PM

मुंबई: 'बिग बॉस 14' के दूसरे दिन ही बड़ी लड़ाई देखने को मिली। टीवी की दो-दो बहुएं आपस में भिड़ गईं। इस दौरान की हैरान की बात ये है कि ये दोनों हसीनाएं जूते और चप्पल को लेकर लड़ रही हैं। लड़ाई की शुरुआत रुबिना दिलाइक और जैस्मिन भसीन के मांगों के चलते हुई। दरअसल, टीवी रियल्टी शो में इस बार फ्रेशर्स सीनियर्स ने सिर्फ चीजों की ही डिमांड कर सकते हैं।
रुबिना दिलाइक ने सीनियर्स से चप्पल और जूते दोनों की ही मांग की थी। जबकि जैस्मिन भसीन ने चार मेकअप आइटम्स की मांग की थी। दोनों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हो गई। रुबिना ने कहा कि वो तभी मानेंगी जब उन्हें इस बात का विश्ववास दिया जाएगा कि दूसरे दिन उन्हें दो चीजें मिलेंगी।
वहीं, जैस्मिन कहती है रुबिना एक जूता या चप्पल से भी काम चला सकती हैं। वो गलत डिमांड कर रही हैं और ये सही नहीं है। घर की सीनियर मेंबर हिना खान ने इसके बीच में पड़कर रुबिना को समझाने की कोशिश की। लेकिन रुबिना ने कहा कि जैस्सिन बिना सेंस की बातें कर रही हैं।
वहीं दूसरी तरफ टास्ट के दौरान सीनीयर्स आप में लड़ते दिखे। सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान दोनों ही बुरी तरह से भिड़ते दिखे हैं। इसकी झलक मेकर्स ने एक प्रोमो के जरिए दिखाई। प्रोमो वीडियो में सिद्धार्थ और गौहर के बीच गेम की स्ट्रेटिजी को लेकर बहस हो गई और गौहर खान-सिद्धार्थ शुक्ला दोस्त की जगह दुश्मन बनते दिख रहे हैं। वैसे बता दें कि स्टेज पर भी गौहर और सिद्धार्थ के बीच मनमुटाव देखने को मिला था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त