Bigg Boss 14 के रनरअप राहुल वैद्य को सलमान खान ने दिया खास तोहफा, सिंगर ने शेयर की तस्वीरें
3/23/2021 2:37:19 PM

मुंबई: 'दंबग खान' यानि सलमान खान अपने खास लोगों को मंहगे तोहफे देने के लिए जाने जाते हैं। अगर उन्हें कोई इंसान पसंद आ जाए तो उसे स्पेशल फील करवाने से कभी पीछे नहीं हटते।बॉलीवुड की शादियां हों या फिर किसी का आने वाले गिफ्ट्स में सलमान खान के तोहफों की बात ही अलग है।
वहीं बिग बॉस के दौरान भी कई बार सल्लू भाई की जिंदादिली देखी गई। कंटेस्टेंस को कभी डांट तो कभी उतना प्यार भी दिया। अब सलमान ने बिग बाॅस 14 के फ
रनरअप और सिंगर राहुल वैद्य पर प्यार बरसाया है।
हाल में ही सलमान खान ने राहुल वैद्य को एक तोहफा भेजा है जिसकी चर्चा हर तरफ है। सलमान खान ने राहुल वैद्य को बीइंग ह्यूमन ई-बाइक गिफ्ट की है। इस तोहफे की तस्वीरें खुद राहुल ने शेयर की।
तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-'आखिरकार सलमान खान द्वारा गिफ्ट की हुई ई-बाइक चलाई। यह अनुभव शानदार रहा और मुझे बाहर आकर कार्डियो करना पसंद है।'
इससे पहले सलमान बिग बॉस 14 की ही फाइनलिस्ट रहीं राखी सावंत की भी उन्होंने मदद की है। राखी की मां कैंसर से पीड़ित हैं। जानकारी मिलने के बाद सलमान उनकी मदद के लिए आगे आए। राखी ने सोशल मीडिया के जरिए उनका शुक्रिया अदा किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर