बड़ा ट्विस्ट: बिग बाॅस 16 से बेघर हुईं अर्चना गौतम! शिव ठाकरे संग हाथापाई होने के बाद किया गया Out
11/9/2022 3:35:27 PM

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 16' से हाल ही में एक शाॅकिंग खबर आई है। इस खबर को सुनने के बाद बाद शो के फैंस को झटका लगने वाला है। रिपोर्ट्स हैं कि 'बिग बाॅस 16' की दमदार कंटेस्टेंट अर्चना गौतम को बिग बॉस ने बीच शो से बाहर कर दिया है।
ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर अर्चना के घर से बाहर होने की खबरें तेजी से तूल पकड़ रही हैं। लेटेस्ट बज की मानें तो टास्क के दौरान अर्चना की शिव से लड़ाई हो गई।
लड़ाई में अर्चना ने अपना आपा खो दिया और फिजिकल वॉयलेंस करने की वजह से बिग बॉस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच रात के समय लड़ाई हुई।
लड़ाई में अर्चना शिव के साथ फिजिकल हो गईं और फिर आधी रात को करीब 3 बजे उन्हें शो से निकाल दिया। सोशल मीडिया पर उनके घर से बाहर होने को लेकर कई रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं।
'साउथ की सनी लियोनी' अर्चना गौतम बिग बॉस 16 की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं। वे शो में सबसे ज्यादा एक्टिव रहती हैं लेकिन अब अर्चना के घर से बेघर निकलने की खबरें सामने आईं हैं जो उनके फैंस को परेशान कर रही हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
नवरात्रे के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने से करीब 150 लोगों की बिगड़ी तबीयत, अलग-2 अस्पतालों में भर्ती
