''अंधाधुन'' की पहली सालगिरह पर बोले आयुष्मान खुराना, मुझे मेरी कमजोरियों को चुनौती देना सिखाया:

10/5/2019 8:10:25 PM

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की  फिल्म 'अंधाधुन' दर्शकों के दिलों में छा गई है। इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी। आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरा एक साल हो गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'अंधाधुन' की पहली सालगिरह पर शनिवार को अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें अपनी कमजोरियों से लड़ कर उबरना सिखाया।
PunjabKesari
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म में पियानो वादक का किरदार निभाने वाले एक्टर ने कहा कि इस फिल्म ने उनके अभिनय को निखारा है। 
PunjabKesari
आयुष्मान ने कहा, ‘‘एक कलाकार के तौर पर मैं हमेशा एक्टिंग की बारीकियां सीखता रहता हूं। मुझे हमेशा ऐसी फिल्मों की तलाश रहती है जो मेरे विचारों को चुनौती देकर मुझे नई चीजें सीखने के लिये प्रेरित करे। 'अंधाधुन' मेरे लिए ऐसी फिल्म साबित हुई, जिसने मेरे अभिनय को निखारा।'' 
PunjabKesari
उन्होंने कहा ''मैं राघवन का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा कर यह मौका दिया, जिस पर आज मैं गर्व कर सकता हूं।'' आयुष्मान, तब्बू और राधिका आप्टे अभिनीत इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News