आयुष्मान की ''अंधाधुन'' ने चीन में गाढ़े झंडे, कमाई 200 करोड़ के पार

4/17/2019 2:08:31 AM

मुंबईः बॉलीवुड एक्टचर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘‘अंधाधुन'' भारत के बाद अब चीन में भी धमाल मचाती नज़र आ रही है। जी हां, ये फिल्म लगातार धूम मचा रही है। इस फिल्म ने चीन में फिल्म की 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। चीन में फिल्म हिट होने के चलते आयुष्मान इससे काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए हमेशा ‘‘यादगार'' रहेगी। श्रीराम राघवन के निर्देशन वाली थ्रिलर ड्रामा फिल्म में आयुष्मान, तब्बू और राधिका आप्टे हैं। चीन में यह फिल्म ‘पियानो प्लेयर' के नाम से 3 अप्रैल को रिलीज हुई थी।
PunjabKesari
आयुष्मान ने कहा, ‘‘बतौर एकटर यह देखना हमेशा संतोषजनक होता है कि किसी फिल्म को ना केवल दर्शकों की तारीफें मिल रही है बल्कि वह बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है। मैं सबसे पहले भारत और अब चीन में ‘अंधाधुन' को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया से हैरान हूं। फिल्म की उपलब्धि ने इस बात में उनका विश्वास फिर से पैदा कर दिया है कि ‘‘यूनिवर्सल कहानियां हमेशा बड़े पैमाने तक जनता तक पहुंचेगी। यह देखना पूरी तरह से अद्भुत है कि चीन में अंधाधुन किस तरह से चल रही है और देश में 200 करोड़ रुपये की उपलब्धि मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से हमेशा यादगार रहेगी।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News