राकेश टिकैत बोले ''आंदोलन कर रहे किसानों का घर वहीं है'' तो भड़के अशोक पंडित, कहा- सड़क इनके बाप की जागीर नहीं है

4/23/2021 6:06:24 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। 26 अप्रैल को किसान आंदोलन को पूरे 5 महीने हो जाएंगे और यूपी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी बिल वापिस लेने की मांगों पर सड़क पर धरना जमाए बैठे हैं। कोरोना वायरस के कहर के बीच प्रदर्शनकारी से प्रदर्शन टालने की अपील की जा रही है, लेकिन वह बात मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में अब आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स का भी प्रदर्शन को लेकर गुस्‍सा फूट रहा है।

PunjabKesari


हाल ही में फिल्ममेकर अशोक पंडित बिना नाम लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर निशाना साधा है। उन्होंने यूपी गेट पर सड़क घेरने को लेकर अपने ट्वीट में लिखा- 'सड़क इनके बाप की जागीर नहीं।'

 

बता दें, पिछले दिनों लॉकडाउन के मुद्दे पर राकेश टिकैत ने कहा था कि वह कोरोना से डरकर यहां से उठने वाले नहीं और वह अपनी मांगें मनवाकर ही घर जाएंगे। टिकैत ने यह भी कहा था कि दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों का घर वहीं है, वे वहां से नहीं जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News