कश्मीर में हिंदू महिला टीचर की हत्या पर छलका अशोक पंडित का दर्द, कहा- हम लोग अनाथ हो गए..हमारी चीखें सरकार क्यों नहीं सुन रही

5/31/2022 2:38:49 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. जम्मू-कश्मीर के कुलगाअनाम जिले के गोपालपोरा इलाके में आतंकवादियों ने एक प्रवासी कश्मीरी पंडित महिला टीचर रजनी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह खबर सुन देशवासियों का एक बार फिर दिल दहल उठा। घाटी में एक के बाद एक कश्मीरी पंडित पर हो रहे अत्याचार पर अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपना गुस्सा निकाला है और कई सवाल खड़े किए हैं।

 

अशोक पंडित कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करते हुए कहा, 'पिछले 15-20 दिन से कश्मीरी पंडित, पांच हजार कर्मचारी चीख रहे हैं, चिल्ला रहे हैं, शोर मचा रहे हैं, रो रहे हैं सड़कों पर कश्मीर के कि हमें जम्मू री-लोकेट करो। राहुल भट्ट की डेथ के बाद.. मर्डर के बाद किसी के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। कोई सुनने को तैयार नहीं है। उनके आसपास तो सिक्योरिटी है, हमारे पास कोई सिक्योरिटी नहीं है। हम चिल्ला-चिल्ला कर थक गए हैं कि हमको री-लोकेट करें, लेकिन किसका इंतजार कर रहे हैं?'

 

उन्होंने आगे कहा, 'हमारी चीखों को, हमारी रोने की आवाज को, हमारी पुकार को, सेंटर और स्टेट सुन क्यों नहीं रही है? किसको प्रूफ करना चाह रहे हैं कि कश्मीर के हालात ठीक हैं, कश्मीरी पंडित देखो यहां पर नौकरियां कर रहे हैं। आज इन्होंने एक महिला की हत्या की है। क्या करती थी महिला- वो पढ़ाती थी। वो पढ़ाती थी। यही हम कह रहे हैं बार-बार कि गांव में अंदर जो हमारे टीचर जा रहे हैं पढ़ाने के लिए या पढ़ने के लिए या बैंकों में नौकरी कर रहे हैं, उनकी जान खतरे में है। गर्वनर के पास परसों हमारा डेलिकेशन गया था कश्मीर में, हम लोग आहत हो गए हैं। हम लोग अनाथ हो गए हैं।'

 


सरकार पर सवाल उठाते हुए अशोक पंडित ने कहा, 'ऐसी सिचुएशन में आज की सरकार ने, सेंट्रल और स्टेट ने हमको छोड़ दिया है। कोई सुनने वाला नहीं है हमारी पुकार को, हमारी चीखों को। कौन जिम्मेदार है इस महिला टीचर के मर्डर के लिए। इसकी लाश इसके घर में आएगी, कौन इसका जिम्मेवार होगा। कभी सोचा नहीं होगा इसके पैरेंट्स ने कि इनकी बहू-बेटी जो है, उसकी लाश घर में आएगी। आखिर आज की सरकार क्या चाहती है, हम लोगों से, हमको एक बार बता दें कि हम क्या करें। क्या हमसे मांगते हैं, क्या मांगना चाहते हैं, जिसकी वजह से हमें री-लोकेट करेंगे।' 

 

इसके अलावा फिल्ममेकर ने एक के बाद एक ट्वीट शेयर कर कश्मीरी पंडितों की हत्या पर अपना दर्द बयां किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News