एड के लिए 7.5 करोड़ फीस सुन सलमान से मोल भाव करने लगे थे अशनीर ग्रोवर,भाईजान का मैनेजर बोले- ''भिंडी खरीदने आए हो क्या''

7/17/2022 10:59:57 AM

मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स की फैंन फोलोइंग काफी होती है। यही वजह है कि सभी अपने उत्पाद या वस्तु का विज्ञापन बाॅलीवुड सेलेब्स से करवाना चाहते हैं। ऐसे में चंद सेकेंड की एड से सेलेब्स करोड़ों रुपये कमा लेते हैं। इस लिस्ट में कई स्टार्स शामिल हैं। बाॅलीवुड के भाईजान यानि एक्टर सलमान खान भी कई एड करते हैं। पान मसाला से लेकर Pepsi तक सलमान कई एड कर करोड़ों कमाते हैं।

PunjabKesari

हाल ही में शो शार्क टैंक के जज और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर ने सलमान के साथ एड करने को लेकर हुई मजेदार घटना के बारे बताया। अशनीर ग्रोवर एक्टर को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते थे लेकिन ऐड का बजट कम होने के कारण वह सलमान खान के मैनेजर से उनकी फीस कम करने को बोल रहे थे। इस पर भाईजान के मैनेजर ने अशनीर ग्रोवर को कहा था कि क्या भाई भिंडी खरीदने आए हो जो जितना मोलभाव कर रहे हो। 

PunjabKesari

एक कॉलेज के इवेंट के दौरान इस घटना का जिक्र करते हुए अशनीर ग्रोवर ने कहा-' 2019 में सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर लिया कोई सोच भी नहीं सकता था। तब मैं छोटी कंपनी था मुझे रातभर में विश्वास बनाना था तो मुझे लगा कि मैं सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर लेता हूं।

PunjabKesari

अब सलमान की टीम को अप्रोच किया तो वो बोले की 7.5 करोड़ लगेंगे तो मैं कैलकुलेशन कर रहा था कि कंपनी का पूरा बजट 100 करोड़ है 7.5 उन्हें दूंगा 1-2 करोड़ की ऐड बनेगा फिर चलना भी तो है टीवी पर तो मुझे 20 करोड़ का पंगा लगा और 100 करोड़ मेरी जेब में पड़े हैं अगला दौर होगा नहीं होगा मुझे नहीं पता,लेकिन मैंने वो लिया पंगा और मैं सलमान को बोला कम कर दो भाई, तो वो 4.5 में मान गए।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Game Of Brands (@thegameofbrands_in)

अपनी बात जारी रखते हुए अशनीर ग्रोवर ने आगे कहा-'एक समय में तो उनका (सलमान खान) मैनेजर मुझे कहने लगा कि सर आप भिंडी खरीदने के लिए आए हो क्या, कितनी मंडवाली करोगे' मैंने बोला है पैसे है ही नहीं दे नहीं सकता।'

सलमान खान के बारे में यह बात बताते हुए अशनीर ग्रोवर का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। सलमान खान के फैंस भी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News