एक्टर को बेल, संत को जेलः पर्ल वी पुरी को जमानत मिलते ही भड़का आसाराम बापू के भक्तों का गुस्सा, लगाया भेदभाव का आरोप
6/16/2021 3:40:11 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को 15 जून को नाबालिग से रेप के मामले में जमानत मिल गई है। उनकी बेल से एक ओर जहां उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे, वहीं दूसरी ओर लोगों का उनके खिलाफ गुस्सा भड़क गया है। भड़कने वाले लोगों का कहना है कि नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में कुछ दिन काटने के बाद पर्ल को जमानत तो मिल गई, लेकिन अब आसाराम बापू पिछले 8 साल से सालखों के पीछे हैं। बापू के भक्तों का कहना है कि ये जायज नहीं है।
मालूम हो कि 80 वर्षीय आसाराम बापू पर भी नाबालिक बच्ची के साथ रेप का आरोप है, जिसके चलते वह पिछले 8 सालों से जेल में बंद हैं। वहीं पर्ल वी पुरी को रेप केस में 11वें दिन ही जमानत मिल गई है। ऐसे में आसाराम बापू के भक्त न्यायपालिका पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं और ट्विटर पर #एक्टर_को_बेल_संत_को_जेल खूब ट्रेंड हो रहा है।
Same Act i.e. POCSO, but implementation is highly biased.
— जागो हिन्दुस्तानी (@jagohindustani_) June 16, 2021
An actor got bail within 11 days but despite having many proof of innocence Sant Shri Asharamji Bapu is expeditiously denied bail every time in same but fabricated case.
Example of biased justice #एक्टर_को_बेल_संत_को_जेल pic.twitter.com/KNy3UBd8GA
एक यूजर ने बापू और पर्ल की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'पोस्को एक्ट के तहत आसाराम बापू जी को 8 सालों में एक बार भी जमानत नहीं मिली और एक्टर पर्ल वी पुरी को सिर्फ 12 दिनों में ही जमानत दे दी, वाह के न्यायपालिका।'
वहीं एक ने तस्वीर के साथ लिखा- एक्टर को बेल, बापू को जेल, कैसा है ये खेल।Sant Shri Asharamji Bapu was not granted bail even once in 8 years under the POCSO Act and in the second case, actor Pearl V Puri was granted bail in just 12 days. wow re judiciary.#एक्टर_को_बेल_संत_को_जेल #WednesdayMotivation#wednesdaythought pic.twitter.com/xKBQFALrdy
— 🚩🇮🇳 DEEPAK MRAGWANI🇮🇳🚩 (@DEEPAKMRAGWANI6) June 16, 2021
बता दें, पर्ल वी पुरी को पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक पुराना मामला है। पुलिस के अनुसार इस केस में एक नाबालिग लड़की ने एक्टर पर टीवी सीरियल में काम दिलाने के नाम पर शोषण का आरोप लगाया था। हालांकि इस मामले में लड़की की मां का कहना है कि पर्ल निर्दोष है, उनसे मेरे पति के द्वारा फंसाने की कोशिश की गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कलयुगी मां का कबूलनामा...बेटे ने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था...डर के मारे कर दी हत्या

Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार