NCB से क्लीन चिट मिलते ही आर्यन पर फिर चढ़ा पार्टी का खुमार,क्लब में दोस्तों संग ड्रिंक करते दिखे किंग खान के लाडले
7/20/2022 10:24:29 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले साल तब मुश्किलों में फंस गए थे, जब उन्हें एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया था। वो कई दिनों तक जेल की सलाखों के पीछे थे।
शाहरुख ने बेटे को जमानत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। जब आर्यन को बेल मिली तो वो महीनों तक पब्लिक प्लेस पर जाने से कतराते रहे। लेकिन अब वह उनकी लाइफ धीरे-धीरे नॉर्मल हो गई है।
कुछ समय पहले ही एनसीबी ने आर्यन को क्लीन चिट दे दी थी। क्लीन चिट मिलने के बाद हाल ही में आर्यन खान का पासपोर्ट भी लौटा दिया है। NCB से क्लीन चिट मिलने कुछ दिन बाद आर्यन खान पार्टी मूड में आ गए हैं।
हाल ही में उन्हें एक क्लब में स्पॉट किया गया, जहां वो ड्रिंक करते नजर आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में एक लड़का नजर आ रहा है, जिसे आर्यन खान बताया जा रहा है।
उसने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है लेकिन वो अपना मास्क हटाकर ड्रिंक पीता है और फिर से मास्क चढ़ा लेता है। भले ही इस लड़के की हल्की-सी झलक मिली हो लेकिन लोगों का कहना है कि वो आर्यन ही है।
ये भी बताया जा रहा है कि इस क्लब में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी थे। वो अपने दोस्तों के साथ वहां पार्टी कर रहे थे, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।
अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए आर्यन अपने वर्कफ्रंट पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। आर्यन जल्द ही 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' द्वारा प्रोड्यूस की जा रही एक वेब सीरीज का निर्देशन करते हुए नजर आएंगे।
इसके अलावा आर्यन ने अमेजॉन प्राइम वीडियो को एक शो के लिए अपनी स्क्रिप्ट भी भेजी हैं, जिस पर वह काम करना चाहते हैं। आर्यनअपने पिता की तरह ऑन स्क्रीन काम न करके बिहाइंड द स्क्रीन काम करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने अपना करियर लेखन और निर्देशन में बनाने का तय किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चीन ने साई और मैक्कार्थी की भेंट पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

अमेरिका, रूस ने ‘न्यू स्टार्ट’ संधि के तहत दी जाने वाली परमाणु हथियार जानकारी साझा करना किया बंद

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न