Aryan Khan Case: हार्ट अटैक के चलते NCB के गवाह प्रभाकर सेल का निधन, समीर वानखेड़े पर लगाया था 8 करोड़ लेने का आरोप
4/2/2022 9:24:07 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के जुड़े ड्रग्स मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर हैं कि इस केस में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के गवाह प्रभाकर साइल की मौत हो गई है।
उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार, कल चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। प्रभाकर सेल का पार्थिव शरीर आज सुबह 11 बजे अंधेरी स्थित उनके घर लाया जाएगा। वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद प्रभाकर सेल चर्चा में आए थे। प्रभाकर सेल ड्रग मामले के एक प्रमुख गवाह थे। प्रभाकर ने एनसीबी कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर दावा किया था कि वह केपी गोसावी के पर्सनल बॉडीगार्ड थे।
केपी गोसावी वहीं हैं जिसकी आर्यन के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।
उन्होंने कहा था कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी, केपी गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 25 करोड़ रुपए में डील हो रही थी और 18 करोड़ पर सहमति बनी थी। इसमें 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को दिए जाने थे। प्रभाकर के दावों के तुरंत बाद, एनसीबी हरकत में आई और समीर वानखेड़े व अन्य के बयान दर्ज करने के लिए पांच सदस्यीय टीम को मुंबई भेजा दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर