नौकरी से निकाला न जाता, तो जॉन मर गया होता

6/4/2015 5:29:21 PM

लंदन: फैशन डिजाइनर जॉन गिलियानो का कहना है कि यदि उनको फैशन ब्रांड ‘डायर’ से 2011 में निकाला नहीं गया होता, तो वह मर गए होते। सूत्रों के अनुसार, 54 वर्षीय जॉन ने बताया कि एक फारसी कैफे के बाहर यहूदी विरोधी नारे लगाने के कारण फ्रांसीसी फैशन ब्रांड डायर ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था। उस वक्त जॉन शराबी हुआ करते थे और वह मानते हैं कि इस घटना ने उनकी जिंदगी बदल दी।

समाचार पत्र ‘द गार्डियन’ के मुताबिक जॉन ने एक यहूदी शिक्षा कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मैं एक शराबी हूं, बुरी लत का मारा हूं, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हमारी बीमारियों के लिए हमारा शराबी होना या बुरी लत का शिकार होना जिम्मेदार नहीं है। हालांकि अपने सुधरने और बेहतर होने की पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं।’’

यह पूछे जाने पर कि यदि डायर से उन्हें निकाला न गया होता तो क्या होता? उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं मर गया होता।’’ जॉन इस समय फैशन ब्रांड मेसन मार्गेला के रचनात्मक निदेशक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News