पांच कट के बाद आयुष्मान खुराना की ‘आर्टिकल 15' को मिला यूए सर्टिफिकेट, 28  को होगी रिलीज

6/27/2019 10:25:19 AM

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15' इन दिनों काफी सु्र्खियों में चल रही हैं। दरअसल देश में जाति विभाजन के विषय पर बनी फिल्म ‘आर्टिकल 15' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से पांच संशोधन के बाद ‘यूए' प्रमाणपत्र मिला है। इस खोजी थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान खुराना पुलिसकर्मी बने हैं और उनके साथ सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मनोज पाहवा भी हैं । सीबीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक फिल्म को ‘यूए' श्रेणी में रखा गया है। 
PunjabKesari
बता दें ‘आर्टिकल 15' शुक्रवार यानि कल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के निर्माताओं ने एडब्ल्यूबीआई का एक प्रमाण पत्र पेश किया और फिल्म के आरंभ में घोषणा के साथ हिंदी में एक वॉयसओवर भी जोड़ा है। इसके बाद सीबीएफसी ने फिल्म को ‘यूए' श्रेणी में रखा है। बोर्ड द्वारा सुझाए गए संशोधनों में आग में ध्वज के गिरने से जुड़े एक सीन को हटाया गया। कुछ अपशब्दों को हटाया गया और लोगों की पिटाई के सींन को 30 प्रतिशत घटाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News