अर्जुन कपूर की फिर विवादों में, जाटों ने मध्यप्रदेश में भी खोला "पानीपत" के खिलाफ मोर्चा

12/12/2019 11:59:52 PM

मुंबईः आशुतोष गोवारिकर की फिल्म "पानीपत" जब से रिलीज हुई है तब से विवादों में बनी हुई हैं। दरअसल पानीपत में महाराजा सूरजमल का किरदार कथित रूप से गलत ढंग से चित्रित किए जाने पर जाट समुदाय ने मध्यप्रदेश में विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया। अखिल भारतीय जाट महासभा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विलास पटेल ने कहा, "हम मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग करते हैं कि सूबे में इस फिल्म का प्रदर्शन तत्काल रुकवाया जाए। हमारे इतिहास पुरुष महाराजा सूरजमल के चरित्र का इस फिल्म में गलत चित्रण किया गया है, जो उनके वीरता भरे वास्तविक किरदार से कतई मेल नहीं खाता है।" 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि जाट समुदाय फिल्म "पानीपत" के खिलाफ सूबे के प्रमुख शहरों में विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसके साथ ही, फिल्म के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार को ज्ञापन भेजे जा रहे हैं। इस बीच, प्रदेश के विधि एवं विधायी कार्य मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि फिल्म "पानीपत" का प्रदर्शन प्रतिबंधित करने की मांग पर वह जाट समाज के साथ हैं, क्योंकि महाराजा सूरजमल के ऐतिहासिक शौर्य और पराक्रम से सभी परिचित हैं। 
PunjabKesari
शर्मा ने कहा, ‘‘मैं इसे (फिल्म को लेकर जाट समुदाय का विरोध) मुख्यमंत्री कमलनाथ की जानकारी में लाऊंगा। फिर इस विषय में प्रदेश में उचित कानूनी कार्रवाई करूंगा।'' उन्होंने जोर देकर कहा कि इतिहास की घटनाओं पर फिल्में बनाते वक्त विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये कि ऐतिहासिक सच के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News