''तुम्हारी वजह से फैमिली का मतलब समझा'' बेटी अरजोई के नाम अपारशक्ति का इमोशनल पोस्ट-''पापा का वादा है वो हर सुख-दुख में तुम्हारे साथ''
1/24/2022 5:35:18 PM

मुंबई: हर साल भारत में 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जाता है। ऐसे में इस खास मौके पर बाॅलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने बेटी अरजोई के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है। पोस्ट में अपारशक्ति ने बताया कि अरजोई उनकी जिंदगी में क्या मायने रखती है और कैसे उसके आने से उनकी जिंदगी सुधर गई। अपारशक्ति खुराना इंस्टा पर एक लेटर पोस्ट किया।
इसमें लिखा है-'जिस दिन से तुम पैदा हुई हो, जिंदगी किसी बाॅलीवुड फिल्म की तरह हो गई है। तुम्हारी वजह से मुझे पता चला है कि कोई सपना पूरा होने पर कैसा महसूस होता है। तुम्हारी वजह से मैं अब 'फैमिली' शब्द का मतलब और अच्छी तरह समझ पाया हूं।
अरजोई, अभी इसे समझने के लिए तुम बहुत छोटी हो। लेकिन पापा तुमसे वादा करते हैं कि वो हमेशा तुम्हारे साथ हर सुख-दुख में रहेंगे। जूजू तुम चाहे बड़ी हो जाओ और बड़ी होकर कुछ भी बनो, पर मेरे लिए मेरी बच्ची ही रहोगी।'
उन्होंने आगे लिखा-'मैं अब जाकर इसका मतलब समझा हूं कि जब आपके दादा-दादी कहते हैं कि 'मां-बाप के लिए बच्चे हमेशा बच्चे ही रहते हैं। जब मैं 'अर्जियां सारी चेहरे पे लिखके लाया हूं' गाता हूं और तुम्हें अपनी बाहों में सोते हुए देखता हूं तो बहुत अच्छा लगता है। क्या यह म्यूजिक की पावर है? या फिर यह मेरी आवाज है जो तुम्हें सुला देती है। तुम सोचती होगी इसे सुनने से तो बेहतर है मैं सो जाऊं।'
बता दें कि अपारशक्ति खुराना ने 7 सितंबर, 2014 को आकृति आहूजा से शादी की थी। अपारशक्ति ने 4 जून को अपनी पत्नी के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी। वहीं 27 अगस्त 2021 को ये कपल एक प्यारी सी बेटी का पैरंट्स बना जिसका नाम अरजोई खुराना रखा। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अपारशक्ति खुराना बीते साल 'हेलमेट' और 'हम दो हमारे दो' में नजर आए थे। इस साल वह फिल्म 'धोखा' में नजर आएंगे। वहीं आकृति एक बिजनसवुमन हैं और आईएसबी ग्रेजुएट हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals in May 2022: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

थोक महंगाई के मोर्चे पर लगा झटका, अप्रैल में WPI 15.08% पर आई जो मार्च में 14.55% थी

Bada Mangal 2022: आज शुभ योग में शुरू होंगे बड़े मंगल, दुखों से मिलेगा छुटकारा

घर में लॉफिंग बुद्धा को रखने का क्या है सही तरीका, क्या है इसे रखने के फायदे, जानिए सब यहां