Hyderabad Encounter:ऋषि-अनुपम ने लगाए पुलिस के जयकारे, रजा मुराद ने कहा 'सितम करोगे सितम करेंगे'

12/6/2019 11:33:09 AM

मुंबई: तेलंगाना के हैदराबाद में 27 साल की एक महिला डाॅक्टर के साथ गैंगरेप कर उसे बेरहमी से हत्या की घटना झकझोर कर रख दिया था। पूरा देश आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहा था। बाॅलीवुड स्टार्स ने भी इस  क्रूर अपराध के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया है। वहीं आज सुबह इस मामले के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। पुलिस के इस एनकाउंटर से पूरा देश काफी खुश है। कहा जा रहा है कि यह तेलंगाना पुलिस का सबसे अच्छा कदम है और  
पीड़िता को पूरी तरह से इंसाफ मिला है। बाॅलीवुड स्टार्स की पुलिस के इस कदम से काफी खुश है। स्टार्स ने ट्वीट के जरिए अपने विचार प्रकट किए हैं। चलिए डालते हैं स्टार्स के ट्वीट पर एक नजर...

PunjabKesari

अनुपम खेर

बधाई हो, तेलंगना पुलिस ने उन चारों आरोपियों का एमकाउंटर कर दिया।  चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई थी और उनके लिए खतरनाक से खतरनाक सजा चाहिए थी, मेरे साथ जोर से बोलो - जयहो।'

PunjabKesari

रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह ने ट्वीट कर कहा-'रेप जैसा अपराध करने के बाद आप कितनी दूर भाग सकते हैं .. #JusticeForPriyankaReddy #Encounter thankyou #Telangana पुलिस।" 
PunjabKesari

नागार्जुन अक्किनेनी 

मनम स्टार नागार्जुन अक्किनेनी ने यह भी कहा-'आज सुबह मैं जागा और JUSTICE HAS BEEN SERVED !! #Encounter।"

PunjabKesari

जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर ने ट्वीट कर कहा-'जस्टिस सर्विस! अब, रेस्ट इन पीस।'

 

PunjabKesari

वेदिका 
 

PunjabKesari

रंगोली चंदेल

PunjabKesari
ऋषि कपूर

PunjabKesari

निखिल सिद्धार्थ

PunjabKesari

अशोका पंडित

PunjabKesari

मनोज मुन्तशिर

PunjabKesari

 

PunjabKesari

निधि अग्रवाल

PunjabKesari

रजा मुराद

वहीं एक्टर रजा मुराद  ने एक न्यीज चैनल से बात करें हुए कहा-'सितम करोगे सितम करेंगे, कर्म करोगे कर्म करेंगे.. हम आदमी हैं तुम्हारे जैसे, जो तुम करोगे वो हम करेंगेष इन चार दरिंदों ने जो वहश्यिाना हरकत की उसका इनको परिणाम मिल गया। मैं हैदराबाद पुलिस को मुबारकबाद देना चाहूंगा। उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने ह्यूमन राइट्स के बारे में नहीं सोचा। ह्यूमन राइट्स तब कहां होता है जब एक अबला लड़की की इज्जत सरेआम लूटी जाती है, उसका रेप होते है उसे जबरदस्ती शराब पिलाई जाती है, उसे जिंदा जला दिया जाता है तब ये ह्यूमन राइट्स वाले कहा जाते हैं। जिसे चिल्लाना है वो चिल्लाए, जिसे जो करना है करे. मैं समझता हूं इससे अच्छा इंसाफ नहीं हो सकता है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News