ऐसे बनते थे अनुपम खेर PM मनमोहन सिंह, सामने आई MAKING VIDEO

1/8/2019 11:30:48 AM

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' इन दिनों काफी सुर्खियों में है। आए दिन इसे लेकर कोई नया विवाद सामने आ जाता है। इस फिल्म में एक्टर अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे है। इस लुक में वह हू-ब-हू मनमोहन सिंह जैसे दिख रहे हैं। उन्होंने मनमोहन सिंह के बोलने के तरीके से लेकर उनकी बॉडी लैंग्वेज तक सब कुछ कॉपी किया है। फिल्म में उन्हें मनमोहन सिंह जैसा लुक किस तरह दिया जाता था, इसका एक वीडियो अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में अनुपम का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया गया है।

 

PunjabKesari

वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, "इस 20 सेकंड के वीडियो में उस 2 घंटे के काम को दिखाया गया है, जिसमें एक शानदार मेकअप और वार्डरोब टीम मेहनत किया करती थी।" अनुपम ने इस वीडियो में अपनी टीम को शुक्रिया भी कहा है।वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह अनुपम खेर की दाढ़ी तैयार की जाती थी और उसके बाद उनके चेहरे पर मनमोहन सिंह जैसी स्किन लगाकर उनके सिर पर पगड़ी बांधी जाती थी।

 

View this post on Instagram

Making of #DrManmohanSingh: This is a 20sec time lapse video of a two hour job done by my great make and wardrobe team. Thank you dearest Abhilasha for your brilliant costume design, #SurindrasNaturalHairTeam Bala, Pranay, Deepak, Rishi, Mangesh and Jaspreet. I couldn’t have done this role without you. 🙏😍 #TheAccidentalPrimeMinister #SwipeLeft @tapmofficial

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

 

विवादों में है फिल्म 


बता दें फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर लगातार विवादों में बनी हुई है। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई द्वारा आपत्त‍ि जताए जाने के बाद इस फिल्म के ट्रेलर को रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। यह याचिका दिल्ली की फैशन डिजाइनर पूजा महाजन ने अपने वकील अरुण मैत्री के माध्यम से दायर की है। याचिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री का पद संवैधानिक पद है। पूर्व प्रधानमंत्री की इमेज को खराब करने के लिए दिखाए जा रहे ट्रेलर पर तुरंत रोक लगाई जाए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Konika


Recommended News

Related News