नेत्रहीन मां को कंधों पर लिए तीर्थयात्रा करवा रहे मॉडर्न जमाने के 'श्रवण कुमार' के फैन हुए अनुपम खेर, खर्च उठाने का बनाया मन

7/7/2022 2:16:32 PM

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर अपने कामों से जितनी ऊंचाइयां छुते हैं, उतने ही वो डाउन टू अर्थ इंसान भी है। वह लोगों की शराफत, नेकदिली और बडप्पन को देखकर काफी इम्प्रेस होते हैं। हाल ही में अनुपम ने सोशल मीडिया पर कैलाश गिरि ब्रह्माचारी की वायरल तस्वीर देखी, जिसमें वो अपनी नेत्रहीन मां को बहंगी में बिठाए तीर्थयात्रा करवाता नजर आ रहा है। इस तस्वीर को देख एक्टर इमोशनल हो गए और मॉडर्न जमाने के 'श्रवण कुमार' की मदद के लिए बेचैन हो गए।

 

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैलाश गिरि कंधे पर बहंगी में अपनी नेत्रहीन मां को उठाए है, जिसमें एक टोकरी में बूढ़ी मां बैठी तो दूसरी टोकरी में सामान रखा है। इस तस्वीर में बताया गया कि इस शख्स का नाम कैलाश गिरि ब्रह्माचारी है और वह 20 साल से मां को बहंगी में बिठाकर तीर्थों के दर्शन करवा रहा है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'इस तस्वीर के साथ जो कहानी बताई गई है वो दिल छू गई। प्रार्थना करता हूं कि ये सच हो। अगर किसी को इस शख्स के बारे में कुछ भी पता चले तो मुझे जरूर बताए। @anupamcares इसकी मां के साथ सारी तीर्थ यात्राओं का खर्च उठाने में खुद को सम्मानित महसूस करेगा। ताउम्र कैलाश जहां भी मां के साथ तीर्थ यात्रा करेगा, उसका सारा खर्च मैं उठाऊंगा।'

 


अनुपम खेर के इस पोस्ट पर फैंस के खूब कमेंट कर रहे हैं और एक्टर के इस बड़प्पन की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

 


 
जानकारी के लिए बता दें कि अनुपम खेर एक्टिंग के अलावा Anupam Cares नामक एक चैरिटेबल संस्था भी चलाते हैं, जिसके जरिए वो उन वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए काम करते हैं। इसके अलावा गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज में भी सहयोग करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News