कोरोना मंजर को लेकर मोदी सरकार पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा, बोले ''देश में जो भी हो रहा, उसके लिए सरकार को जिम्मेदार''

5/13/2021 10:31:17 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों को अस्पतालों में इलाज से लेकर आर्थित तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है। इस संकट के समय में बॉलीवुड स्टार्स आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी दिल खोलकर जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं। इसी बीच अब उन्होंने इस वायरस से बेबस होकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने देश में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार की आलोचना की है।

PunjabKesari


हाल ही में अनुपम खेर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान देश में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। सरकार को यह बात समझने की जरूरत है कि छवि बनाने से ज्यादा जिंदगियां महत्वपूर्ण हैं। 

PunjabKesari


दिग्गज ने आगे कहा, 'कहीं न कहीं वह लड़खड़ा गए..यह समय उनके लिए इस बात को समझने का है कि छवि बनाने के अलावा भी जिंदगी में और भी बहुत कुछ है।' 

PunjabKesari

 

कोरोना वायरस से पीड़ित इलाज के लिए गिड़गिड़ाते, मृतकों के शवों को नदी में बहाए जाने को लेकर एक्टर ने कहा 'मुझे लगता है कि ज्‍यादातर मामलों में आलोचना जायज थी और सरकार के लिए यह जरूरी है कि वह ऐसा काम करे जिसके लिए लोगों ने उसे चुना है। मुझे लगता है कि केवल संवेदनहीन व्‍यक्ति ही ऐसे हालातों से अप्रभावित होगा.. बहते हुए शव, लेकिन दूसरी राजनीतिक पार्टी को भी इसे फायदे के लिए इस्‍तेमाल करना भी ठीक नहीं है। नागरिक के तौर पर हमें नाराज होना चाहिए..यह जरूरी है कि जो कुछ हुआ, उसके लिए सरकार को जवाबदेह ठहराया जाए।'  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News