''तुम्हारे प्रोड्यूसर को टैलेंटेड लड़की नहीं साथ सोने वाली चाहिए'' कॉम्प्रोमाइज की बात सुन टीवी की ''अर्चना बहू'' ने बजा दी थी डायरेक्टर की बैंड
9/23/2022 11:12:44 AM

मुंबई: ग्लैमर वर्ड में कास्टिंग काउच तो आम बात हो गई है। बी-टाउन की कई एक्ट्रेसेस कास्टिंग काउच पर खुलकर बात कर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। न्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया के काले सच से पर्दा उठाया है। उनकी मानें तो वे एक बार नहीं, बल्कि दो बार कास्टिंग काउच का अनुभव कर चुकी हैं।
अंकिता ने बताया जब वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नई-नई थीं तब उनसे रोल के बदले में कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था हालांकि उन्होंने इसे लेकर करारा जवाब दिया था। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने कहा-'मैं बहुत स्मार्ट थी। कमरे में मैं अकेली थी और उस वक्त मेरी उम्र 19 या 20 साल रही होगी। मैंने उनसे (कास्टिंग डायरेक्टर) पूछा कि तुम्हारे प्रोड्यूसर किस तरह का कॉम्प्रोमाइज चाहते हैं? क्या मुझे उनके साथ पार्टियों या डिनर के लिए जाना होगा? और जैसे ही उसने मुझे इस बारे में कहा मैंने उसकी बैंड बजा दी।'
अपनी बात जारी रखते हुए अंकिता कहती हैं-'मैंने उनसे कहा मुझे लगता है कि तुम्हारे प्रोड्यूसर को उनके साथ काम करने के लिए टैलेंटेड लड़की नहीं, बल्कि साथ सोने के लिए एक लड़की चाहिए। इसके बाद मैं वहां से चली गई। बाद में उसने मुझसे माफ़ी मांगी और कहा कि वह मुझे उनकी फिल्म में लेने की कोशिश करेगा। लेकिन मैंने कहा कि अगर तुम कोशिश करते हो और मुझे फिल्म में ले भी लेते हो, तब भी मैं तुम्हारी फिल्म में काम करने में इंट्रेस्टेड नहीं हूं।'
अंकिता कहती हैं-जब मैं फिल्मों में दोबारा आई मैंने फिर से वही अनुभव किया। नाम नहीं लेना चाहूंगी लेकिन वह बहुत बड़ा एक्टर है। मैंने उससे सिर्फ हाथ मिलाया और मुझे वैसी ही फीलिंग आने लगी थी। मैंने तुरंत अपना हाथ छुड़ाया और वहां से चली गई। मैं जान चुकी थी कि अब मेरा यहां नहीं होगा। क्योंकि यह लेने और देने की प्रोसेस है। मैं समझ चुकी थी और वहां से चली गई थी। क्योंकि यह मेरे लिए नहीं था।
काम की बात करें तो अंकिता को पवित्र रिश्ता से घर घर में पहचान मिली थी। इसमें उन्होंने अर्चना का किरदार निभाया था। इसके अलावा अंकिता 'एक थी नायिका' जैसे फिक्शन और 'स्मार्ट जोड़ी' जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। फिल्मों की बात करें तो अंकिता ने 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के अलावा उन्होंने 'बागी 3' में भी काम किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

Somwar Upay: इन 4 उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सुख- समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

महू : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, 15 से ज्यादा बच्चे घायल