अमृता सिंह को नहीं पसंद सौतेली मां संग बेटी सारा की गहरी बाॅन्डिंग,ऐसी खबरों पर एक्ट्रेस बोलीं-''मैंने उनकी शादी के लिए बच्चों को खुद तैयार किया''
1/2/2022 1:51:06 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह अपने दौर में एक टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं।अमृता सिंह ने अपने करियर के पीक पर पहुंचकर साल 1991 में पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान से शादी रचाई थीं।
दोनों की शादी साल 2004 में खत्म हो गई। कपल के 2 बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं।
तलाक के बाद अमृता ने अपने दोनों बच्चों यानी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ अपनी अलग दुनिया बसाई।
सैफ अली खान को करीना कपूर में अपना प्यार मिला और उन्होंने साल 2012 में उनसे शादी कर ली। इसमें कोई दोराहे नहीं हैं अमृता सिंह और सैफ अली खान के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान से भी खास बाॅन्डिंग शेयर करते हैं।
यही वजह है कि फिल्मी दुनिया से दूर रहने वाली अमृता सिंह किसी न किसी वजह से पर्सनल लाइफ के चलते खबरों में आ जाती हैं। दरअसल, कुछ समय पहले तक ऐसी खबरें थी कि अमृता, करीना के साथ अपने बच्चों की करीबी से खुश नहीं हैं लेकिन अब इन अफवाहों को लेकर अमृता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
हाल ही में परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा था-'अमृता को पसंद नहीं था कि सारा शॉर्ट टॉप में अपनी मिडिफ फ्लॉन्ट करें। सारा ज्यादातर लंबे कुर्ते और चूड़ीदार पहनती हैं। वो सारा को भी उसी तरह से तैयार करना पसंद करती है। अगर आप अवार्ड शो और इवेट्स की सारा की पहले की तस्वीरें देखेंगे तो आप उन्हें लहंगे या कुर्ते में पाएंगे। उन्हें लगता है कि सारा अब अपनी सौतेली मां बेबो (करीना कपूर) से प्रभावित हो रही है।'
वहीं अब इन बातों को लेकर अमृता सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इंटरव्यू में कहा-'मुझे अपनी बेटी के कपड़े पहनने के तरीके से समस्या है? और मैं करीना के साथ सारा के तालमेल से नाराज क्यूं हूं? ये बिल्कुल गलत है। मुझे सारा और करीना के कनेक्शन से बिल्कुल भी दिक्कत नहीं है। मैंने करीना की पार्टी में सारा के आउटफिट को पूरी तरह से मंजूरी दी थी।'
अमृता ने आगे कहा-'वो मैं ही थी जिसने उस शाम अपनी बेटी के लिए पूरी अलमारी एक खोल दी थी। मैंने अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम को करीना के साथ सैफ की शादी के लिए तैयार किया था।'
इससे पहले करण जौहर ने जब अपने शो में करीना से पूछा की अमृता सिंह के साथ आपका रिश्ता कैसे है। इसपर करीना ने खुलकर बात कही और करीना ने सैफ की एक्स वाइफ अमृता सिंह की भी तारीफ की है। करीना ने कहा बताया कि वह शादी के बाद कभी भी अमृता सिंह से नहीं मिली हैं। हालांकि, करीना ने कहा कि मैं उनकी बहुत ज्यादा इज्जत करती हूं। करीना ने बताया कि कभी खुशी कभी गम के दौरान अमृता सिंह सारा को मुझसे मिलवाने के लिए लाती थी।
करीना ने कहा था-'दरअसल सारा मेरी काफी बड़ी फैन थीं। करीना ने सैफ के दोनों बच्चों की परवरिश का क्रेडिट भी अमृता सिंह को दिया। करीना ने कहा कि जब सैफ ने मुझे प्रपोज किया तो मुझसे कहा था कि मेरे दो बच्चे हैं वह मेरी लाइफ का हिस्सा हैं।' खैर इस पूरे मामले के दोनों पक्षों को सुनने के बाद हम तो यही कह सकते हैं ये खबर बिना आग के धुएं के समान है।