अमृता राव और आरजे अनमोल ने मनाया बेटे का एनिमल थीम बर्थडे, फैंस के साथ शेयर की वीर के फर्स्ट सेलिब्रेशन की तस्वीरें
11/3/2021 4:56:23 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव बेटे वीर के जन्म के बाद अपनी फैमिली के साथ काफी बिजी रहती है। 1 नवंबर को अमृता और आरजे अनमोल का बेटा वीर पूरे 1 साल का हो गया। इस अवसर को कपल ने घर पर अपने करीबियों के साथ सेलिब्रेट किया। अब हाल ही में दोनों ने अपने बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है।
अमृता और अनमोल ने अपने बेटे के बर्थडे पर घर को खूब डेकोरेट किया और बेहद प्यारा केक काटा। आरजे ने बर्थडे डेकोरेशन की खूबसूरत झलकियां अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में एक एनिमल थीम वाला केक है। केक के ऊपर शेर, ज़ेबरा, हाथी जैसे कई जानवर बैठे हैं। हर तरफ जानवरों के आकार के गुब्बारे भी हैं।
VEER Had a Small Knit Animal Theme Birthday...
— RJ Anmol 🇮🇳 (@rjanmol) November 3, 2021
We couldn't invite any one but immediate family members .. because Veer's Momi is not Vaccinated as per Our pediatricians guidelines!!
We Seek Your Blessings 🤗❤️ #veer pic.twitter.com/41Xv9gGnUK
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- वीर का था स्मॉल निट एनिमल थीम बर्थडे...हम किसी एक को नहीं बल्कि परिवार के सदस्यों को आमंत्रित कर सकते हैं.. क्योंकि वीर की मां को हमारे बाल रोग विशेषज्ञों के दिशानिर्देशों के अनुसार टीका नहीं लगाया गया !!हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं।
अमृता ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी तस्वीरें शेयर की है और मैचिंग कैप्शन दिया है। इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें अमृता और अनमोल ने 2016 में शादी की थी। अमृता ने 'विवाह', 'मैं हूं ना', 'इश्क-विश्क' जैसी फिल्मों में काम किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त