कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अमिताभ ने जारी किया बयान, डॉक्टर्स को कहा धन्यवाद

7/12/2020 12:03:10 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस संक्रमित होने के चलते अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में शनिवार रात से भर्ती हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वो अपने से जुड़ी हर तरह की जानकारी सोशल मीडिया पर ही शेयर करते हैं। खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि भी बिग बी ने ट्विटर के जरिए की थी। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल से एक वीडियो जारी कर बताया कि किसी तरह डॉक्टर आगे आकर मरीजों की मदद कर रहे हैं। 

PunjabKesari


वीडियो में बिग भी कह रह हैं, नमस्ते, मैं अमिताभ बच्चन. मैं नानावटी अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सस के बारे में बात करना चाहता हूं। जो इस तरह के हालातों में आगे आकर काम कर रहे हैं।  पिछले दिनों मैंने गुजरात के सूरत का एक बिलबोर्ड पढ़ा था। उस पर लिखा था, जानते हैंं मंदिर क्यों बंद है? क्योंकि भगवान सफेद कोट में अस्पतालों में काम कर रहे हैं। सब डॉक्टर्स और नर्सस में ईश्वर का रूप है। आप सब इतनी मेहनत के साथ इन्सानियत के लिए काम कर रहे हैं। जीवनदायी बन गए हैं। मैं आप लोगों के लिए नतमस्तक हूं। ये बहुत ही सराहनीय काम है। आप न होते तोन न जाने इंसानियत कहां जाती। ये दिन थोड़े से निराशजनक हैं। हर तरफ डर है, निराशा है। हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहा है। इससे डरे नहीं। घबराएं नहीं। हम सब साथ हैं। सब मिलकर इस मुश्किल वक्त से निकल जाएंगे।' धन्यवाद

 

View this post on Instagram

Amitabh Bachchan’s Video for Corona Warriors #abhishek #bachchan #bachchans #aishwaryaraibachchan #aishwaryarai #jayabachchan #amitabhbachchan #bigb #bachchan #celebs #amitabhbachchanfans #amitabachan #amitabh #tadkabollywood #punjabkesari #coronavirus #corona #covid19 . . @tadka_bollywood_

A post shared by Tadka Bollywood (@tadka_bollywood_) on


मेरा बहुत अच्छा अनुभव रहा, हर समय मदद के लिए आगे रहे। पूरा देश आपको इज्जत से देख रहा है। ईश्वर रक्षा करेंगे, बहुत-बहुत धन्यवाद।
बता दें अमिताभ बच्चन कोरोना की शुरूआत से ही लोगों का जागरूक कर रहे हैं और उन्हें सावधानिया बरतने की सलाह दे रहे है। एक्ट्रेस अपने ट्विटर, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर ब्लॉग के जरिए वो इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करते रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

suman prajapati


Recommended News

Related News