‘सात हिंदुस्तानी'' से फिल्मों में एंट्री करके नायक से महानायक बने अमिताभ बच्चन

11/7/2019 8:18:46 PM

मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे कर लिए है। अमिताभ के फैंस उन्हें अपने अपने तरीके से बधाईया दे रहे हैं। एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी गुरुवार को खुद को केवल पुत्र ही नहीं बल्कि एक प्रशंसक बताते हुए अपने पिता अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनमा में 50 साल पूरे होने पर बधाई दी। 
PunjabKesari
क्या आप जानते हैं कि अमिताभ की सबसे पहली फिल्म कौन सी थी। तो चलिए आज हम आपको इसके बारें में बता ही देते है। अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी' थी। ये फिल्म 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Not just as a son, but as an actor and a fan... We are all blessed to witness greatness! There is so much to admire, to learn and even more to appreciate. Several generations of cinema lovers get to say we lived in the times of BACHCHAN!!! Congratulations Pa on completing 50 years in the Film industry. We now await the next 50! Love you. #50yrsofSaatHindustaani #50yrsofBachchan #GiveItUpForBachchan

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on Nov 6, 2019 at 7:03pm PST

अभिषेक ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की श्वेत श्याम तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “केवल उनके पुत्र के तौर पर ही नहीं बल्कि एक अभिनेता और प्रशंसक के तौर पर भी हम इस महानता के गवाह हैं। प्रशंसा करने और सीखने के लिए बहुत कुछ है।” 
PunjabKesari
अभिषेक ने कहा, “सिनेमा प्रेमियों की कई पीढ़ियां कहेंगी कि हमने बच्चन का दौर देखा है।
PunjabKesari
फिल्म उद्योग में 50 वर्ष पूरा करने पर बधाई पा (पापा)। हमे अब अगले पचास वर्षों की प्रतीक्षा है..लव यू।” 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News