ISPL: अक्षय कुमार के नक्शे कदमे पर चले बिग बी, मुंबई टीम के मालिक बने अमिताभ बच्चन

12/18/2023 5:44:59 PM

मुंबई: बाॅलीवुड स्टार्स के बीच स्पोर्ट्स को लेकर दीवानगी तो जगजाहिर है। चाहे वह आईपीएल हो या फिर प्रो कबड्डी लीग। शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन समेत सिने जगत के कई स्टार्स स्पोर्ट्स की कई टीमों के मालिक हैं। बीते दिनों ही अक्षय कुमार ने नई इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में श्रीनगर टीम खरीदी है, जो अपनी तरह का पहला टेनिस बॉल टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट है।

PunjabKesari

वहीं अब इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है। मुंबई में दो मार्च से शुरू होने वाले इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में बिग बी मुंबई टीम के मालिक के तौर पर जुड़े हैं। इसकी जानकारी खुद बिग बी ने दी है। अमिताभ बच्चन ने लिखा-'एक नया दिन एक नई शुरुआत... मेरे लिए इस लीग में मुंबई के साथ टीम मालिक के तौर पर जुड़ना सम्मान की बात है। इसके जरिए नई उभरती प्रतिभाओं को सुनहरा मौका मिलेगा।' 

अपनी बात जारी रखते हुए बिग बी ने आगे कहा-'यह एक बड़ा अवसर है, उन खिलाड़ियों के लिए, जिन्होंने सड़कों और गलियों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। वे अब पेशेवर रूप से एक टीम से जुड़कर अपने टैलेंट को लाखों लोगों के सामने दिखा सकेंगे।'

 

PunjabKesari

बता दें कि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का आयोजन मुंबई के एक स्टेडियम में 2 मार्च से 9 मार्च तक किया जाएगा। इस लीग में हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर की टीमें हिस्सा लेंगी। गौरतलब है कि भारत में पहली बार टी-10 टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट किसी स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News