अमिताभ बच्चन के इस सवाल पर भड़के यूजर्स, ट्रेंड कर रहा है- #Boycott_KBC

11/8/2019 3:24:33 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' टीवी के पॉपुलर शोज में से एक हैं। टीआरपी की लिस्ट में भी यह शो  टॉप में जगह बनाने में कामयाब रहता है। बिग बी अपने अंदाज से दर्शकों  को टीवी पर बांधे रखते हैं।

PunjabKesari

 

इसी बीच शो में अमिताभ ने ऐसा सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। इतना ही नहीं ट्विटर पर #Boycott_KBC_SonyTv ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, हाल ही में केबीसी के एक एपिसोड में अमिताभ ने कंटेस्टेंट से सवाल पूछा- 

इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे?
A.महाराणा प्रताप B.राणा सांगा C.महाराजा रणजीत सिंह D.शिवाजी

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस सवाल से इसलिए भड़के हैं क्योंकि अमिताभ ने 'छत्रपति शिवाजी महाराज' की जगह 'शिवाजी' कहा। यूजर्स ने लिखा यह मराठा योद्धा का अपमान है और शो के बायकॉट की मांग की। जिसकी वजह से ट्विटर पर लगातार #Boycott_KBC_SonyTv ट्रेंड कर रहा है।

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा- 'एक क्रूर शासक को मुगल सम्राट कहा जा रहा है जबकि एक महान राजा को जिसने अपनी पूरी जिंदगी लोगों के लिए लगा दी उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज की जगह शिवाजी कहा जा रहा है। यह शर्मनाक है।'

PunjabKesari

एक और यूजर ने लिखा-'छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम को आदर के साथ न लेना क्या ये सही है? वीर योद्धा का अपमान करना कितना शर्मनाक खुद से पूछ कर देखिए। हम सोते रहते है और इस तरह की चीजें होती रहती हैं।'  

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा- 'भारत बहादुर हिंदू राजाओं और योद्धाओं की भूमि है, जिन्होंने आक्रमण करने वालों से लड़ाई लड़ी। ऐसी महान हस्तियों का अपमान करने का किसी को अधिकार नहीं है।'  
 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News