Alia Bhatt ने हॉलीवुड में गाडे़ झंडे, हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन में RRR के लिए जीता ''स्पॉलाइट'' अवार्ड
3/4/2023 10:50:35 AM

नई दिल्ली। एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर रिलीज के बाद से ही दुनियाभर में छाई हुई है। फिल्म लगातार एक के बाद एक अवार्ड्स अपने नाम कर रही है। वहीं, अब हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन 2023 के इवेंट में भी फिल्म ने एकसाथ पांच अवार्ड्स अपने झोली में डाले हैं। इस इवेंट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और जुनियर एनटीआर को स्पॉटलाइट अवार्ड से नवाजा गया है। दोनों ही स्टार को ये अवार्ड फिल्म आरआरआर के लिए दिया गया है। इसकी जानकारी हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है।
आलिया भट्ट को मिल HCA का स्पॉटलाइट अवार्ड
HCA ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा- "आरआरआर के फैंस, हम आपके साथ जूनियार एनटीआर और आलिया भट्ट से अवार्ड शेयर करना चाहते हैं, जो हम उन्हें अगले हफ्ते भेज देंगे। आस सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बुहत धन्यवाद...हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन।" बता दें कि, फिल्म के गाने नाटू-नाटू को पहले ही गोल्डन ग्लोब अवार्ड से नवाजा जा चुका है। वहीं, अब ऑस्कर में भी गाने को नोमिनेट किया गया है। जिसके रिजल्ट की घोषणा 12 मार्च को की जाएगी।
Dear RRR supporters & fans,
— Hollywood Critics Association (@HCAcritics) March 3, 2023
We would like to share with you the awards for N.T Rama Rao Jr. & Alia Bhatt.
We will be sending them out next week.
Thank you for all your love and support.
The Hollywood Critics Association #RRRGoesGlobal #RRRMovie #AliaBhatt #NTRamaRaoJr pic.twitter.com/fvc7stfXqD
ब्लॉकबस्टर साबित हुई आरआरआर
गौरतलब है कि, फिल्म आरआरआर मार्च 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थीं। वहीं, आलिया भट्ट फिल्म में राम चरण की पत्नि सीता के किरदार में दिखाई दी थी। अजय देवगन ने भी फिल्म में कैमियो रोल किया था। आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

घर में कभी नहीं होगी धन की कमी, बस ध्यान रखें वास्तु की ये बातें